रुद्रपुर में युवक से बदसलूकी से सिख समाज में आक्रोश।गल्ला मंडी में दिया धरना, एसपी ने दिया जांच कर कार्रवाई का भरोसा
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर में बुधवार की शाम आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी के जैन मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान सिख युवक से हुई बदसलूकी से सिख समाज में उबाल है। शुक्रवार को सिख समाज के लोगों ने नगर के गल्ला मंडी में घटना के विरोध में तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन दिया।
किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। धरने पर विभिन्न किसान संगठनों के लोग बैठे। इन लोगों ने चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल को निलंबित करने के साथ ही जिले से बाहर भेजने की मांग की।
एएसपी निहारिका तोमर के साथ धरना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वह स्वयं जांच कर रहे हैं। 15 दिन के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी। चौकी इंचार्ज के खिलाफ अन्य जिलों में उठे मामले जांच में शामिल रहेंगे। सिख समाज ने 25 सितंबर तक कार्रवाई न होने पर 26 सितंबर से एसपी कार्यालय में धरना देने का ऐलान किया
है।