सिडकुल में मोबाइल लुटेरे गैंग का खुलासा, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार।लूटे गए एक दर्जन मोबाइल बरामद।पढे,कहा के रहने वाले हैं, गैंग के सदस्य
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। सिडकुल क्षेत्र में मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 12 मोबाइल बरामद किए। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।
सोमवार दोपहर को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने अपने कार्यकाल में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में लोगों से मारपीट कर मोबाइल लूटने की घटनाएं हो रही। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को दिनेशपुर क्षेत्र निवासी रंजीत राय ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें तीन चार लोगों ने उससे चाकू की नोंक पर मोबाइल और पर्स लूट लिया। एसपी सिटी ने बताया कि घटनाओं को रोकथाम के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान एक नाबालिग समेत चार को हिरासत में लिया। चारों के पास से 12 मोबाइल व चाकू बरामद किए। पूछताछ में अपना नाम पता ट्रांजिट कैंप निवासी आयुष सैनी पुत्र अजय सैनी, विशाल स्वर्णकार पुत्र मनोज निवासी मछली बाजार ट्रांजिट कैंप,शिवा वर्मा पुत्र राम विलास निवासी ढाल के पास ट्रांजिट कैंप बताया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस नाबालिग के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। जबकि अन्य तीनों को जेल भेजा जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं, घटनाओं को रोकथाम के लिए कदम उठाए। संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की जाए।