Latest:
उधमसिंह नगर

राशन विक्रेता का खेल,फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर बेच दिया राशन सूचना अधिकार में खुली रुद्रपुर के राशन विक्रेता की पोल राशनकार्ड धारक ने डीएम से की कार्यवाही की मांग 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। राशन की दुकानों पर चल रही भारी अनियमिताओं पर अंकुश लगाने के सरकार से सारे जतन फेल हो गए हैं। कोटा धारक जमकर मनमानी कर रहे हैं।आलम यह कि कार्डधारकों के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर से भी राशन बेचा जा रहा है।

रुद्रपुर के रेशमबाडी निवासी मनीश बाबा ने डीएम ऊधमसिंहनगर को सौंपे शिकायती पत्र में खेड़ा के राशन विक्रेता नरेश सागर के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। मनीष के मुताबिक उसने सूचना अधिकार के तहत अपने परिवार के तीन राशन कार्डों की मांगी थी। उसे जो जानकारी मिली उससे उसके होश उड़ गए। पूर्ति विभाग ने उसे जो जानकारी दी उसमें पिछले कई माह से उसके परिवार की तीन राशनकार्डों के नाम पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर और अंगूठे लगाकर राशन वितरण कि जाना दर्ज किया है। मजेदार बात तो यह कि उसकी पत्नी की लब डिलीवरी हुई है उससे दो दिन पहले राशन लेना दिखाया गया है,जो लोग हस्ताक्षर करते हैं,उसका अंगूठा लगाकर और जो अंगूठा लगाते हैं,उनका हस्ताक्षर करके राशन वितरण दिखाया गया है। मनीष की मानें राशन विक्रेता बड़े पैमाने पर कार्डधारकों के साथ धोखाधड़ी का खेल खेल रहा है, जिससे सरकार से सस्ते दामों में मिलने वाले राशन को बाजार में बेचा जा रहा है। बताया जाता कि जिस राशन विक्रेता के यह यह खेल पकड़ा गया है, उसके पास की अन्य दुकानें भी अटैच है।

मनीष ने डीएम उदयराज सिंह ने राशन विक्रेता द्वारा किए जा रहे फर्जीवाडे की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!