उत्तराखंड में खेलों का स्वर्णिमकाल ,मंडल आयुक्त। राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का समापन।ओलंपिक संघ को पूर्ण सहयोग का भरोसा
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर (खबर धमाका)।- मनोज सरकार स्पोटर््स स्टेडियम में हो रहे पांचवे राज्य ओलंपिक खेल 2024 का विधिवत समापन मुख्य अतिथि आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत द्वारा किया गया।
- खेल समापन की बेला पर खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि देश व प्रदेश में खेल का स्वर्ण युग चल रहा है सरकार खिलाडियों के लिए सभी सुविधा मुहैया कराने के साथ ही खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी सेवा में भी लाभ दे रही है। उन्होंने कहा खिलाडियों को सभी सुविधाएं प्राप्त होने के साथ ही अपने आत्म विश्वास को हमेशा ऊंचा रखना चाहिए व लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु ढांचागत विकास के साथ ही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी जैसी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार द्वारा जहां ब्लॉक, जिला स्तर पर खेल आयोजित कर रही है वहीं राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी खिलाडियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने को कहा । उन्होंने राज्य खेलों के आयोजन के लिए राज्य ओलंपिक संघ को पूर्ण सहायता करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सभी आयोजकों को राज्य खेल शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के लिए बधाई दी व सभी खिलाडियों को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी व कोषाध्यक्ष महेश जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडलायुक्त, जिला प्रशासन, खेल कोच व रेफरीस का खेलों के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पांचवे राज्य ओलंपिक खेलों में कुल 33 खेल आयोजित किए गए जिसमें से 22 खेल जनपद ऊधम सिंह नगर में आयोजित हुए । उन्होंने बताया कि राज्य खेलों में लगभग 6000 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाडियों व टीमों को मेडल प्रदान किये गये साथ ही विशेष सम्मान में बालक वर्ग में 5 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले हरिद्वार के पार्थ को इलै. मोटरबाइक व बालिका वर्ग में 4 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली टिहरी गढवाल की सोनिया को इलै. स्कूटी प्रदान की गयी।
समापन कार्यक्रम में दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, महासचिव राज्य ओलंपिक संघ डीके सिंह, जिलाध्यक्ष ओलंपिक संघ नागेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद पांडे, मुखर्जी निर्वाण, घनश्याम रामपुरिया, गोपाल सिंह , दीवान खत्री, पुष्कर जैन, मिथिलेश, कमलेश तिवारी, लियाकत अली, अख्तर अली, देवेश पांडे, रजत राय, शेखर त्रिपाठी, प्रेम थापा, लक्ष्मण पाटनी, चेतन गुरूंग, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस.रावत सहित अनेक खेल प्रेमी व खिलाडी आदि उपस्थित थे।
——————————————