बैंकों से धोखाधड़ी,दंपति ने फर्जी रजिस्ट्री जमाकर ले लिया चार करोड़ का ऋण।दो अलग-अलग मामलों में चार पर मुकदमा
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। एक दपंती ने अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में एक व्यवसायिक भवन की फर्जी रजिस्ट्री लगाकर चार करोड़ का ऋण ले लिया। ऋण की किस्त की अदायगी नहीं होने पर बैंक प्रबंधन ने जांच की तो कागजात नकली पाए गए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दंपती पर केस दर्ज किया है।
रुद्रपुर में अग्रसेन चौक शाखा के सहायक महाप्रबंधक संजय सिंह बिष्ट ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रार्थनापत्र दिया। कहा कि रामजी विहार कॉलोनी देवलचौड़ (हल्द्वानी) निवासी विशाल सिंह और उनकी पत्नी स्वीटी सिंह ने उनके बैंक से वर्ष 2016 में अपनी फर्म मैसर्स ऑल पंतनगर के जरिये ऋण के लिए आवेदन किया। ऋण की एवज में संपत्ति को बैंक में बंधक रखना था। इसका लिखित अनुबंध दोनों पार्टनरों से किया गया था।
दोनों ने व्यवसायिक संपत्ति को अपने नाम रजिस्ट्री कराना बताकर बैंक से चार करोड़ का ऋण लिया और रजिस्ट्री बैंक में बंधक रखी। बैंक की किस्तें जमा नहीं करने पर कई बार नोटिस दिए गए। 31 जुलाई 2024 को ब्याज के साथ कुल रकम 5,39,17,846 रुपये हो चुकी है। बैंक ने खरीदी संपत्ति का कागज निकाले तो पता चला कि संपत्ति मैसर्स ऑल पंतनगर के पार्टनर विशाल सिंह व स्वीटी सिंह के नाम पर नहीं है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने विशाल और स्वीटी पर केस दर्ज किया है।
फर्जी रजिस्ट्री कर बैंक से लिया साढ़े तीन करोड़ का ऋण
रुद्रपुर। अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में व्यवसायिक भवन की फर्जी रजिस्ट्री को बंधक रखकर दो पार्टनरों ने साढ़े तीन करोड़ का ऋण ले लिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने दोनों पार्टनरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सहायक महाप्रबंधक ने प्रार्थना पत्र में कहा था कि जीवन चन्द्र निवासी छड़ायल नयागांव, बद्री विशाल कॉलोनी हल्द्वानी और शुचि भारद्वाज निवासी आइडिया काॅलोनी किच्छा रोड ने वर्ष 2015 में ऋण के लिए आवेदन किया था। दोनों मैसर्स इन्सपिरेशन सर्विसेज के पार्टनर थे।
आरोपी दोनों पार्टनरों ने व्यावसायिक संपत्ति को अपने नाम रजिस्ट्री कराना बताकर बैंक से साढ़े तीन करोड़ का ऋण लिया था और मूल रजिस्ट्री को बैंक में बधक रखी थी। दोनों ने ऋण की किस्त नहीं दी थी। 31 जुलाई को ब्याज सहित ऋण की राशि 4,17,88,254 रुपये हो चुकी है। पुलिस ने जीवन चन्द्र और शुचि भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज किया है।