उत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज,नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा  एक महिला समेत तीन गिरफ्तार।पढ़ें, रुद्रपुर में किस व्यक्ति से हुई थी ठगी

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में एक व्यक्ति को नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस और एसओजी टीम ने खुलासा कर दिया है। ठगी के इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक चार अक्टूबर को शनि शर्मा पुत्र नन्हे लाल शर्मा निवासी जोशी कालोनी फुलसुंगी थाना ट्रांजिट कैम्प तहरीर देकर बताया था कि 21 सितंबर को अज्ञात लोगो के द्वारा सोने की ब्रिकि के नाम पर धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपये ले जाने के ठग लिए है।उसे बताया गया था कि सोना खुदाई के दौरान मिला है। जांच में पता चला की सोना नकली है।

थानाध्यक्ष थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में शनिवार को उ०नि० विक्रम सिंह धामी, अ०उ०नि० चन्द्र प्रकाश बवाडी, कानि० ललित कुमार एसओजी, म० कानि० 13 आंकाक्षी के द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त गण 1. कन्हैयामाली पुत्र हीरालाल माली उम्र 43 वर्ष नि० ग्राम मोहकमपुर थाना टी०पी० नगर मेरठ उ०प्र० 2. संजय राय पुत्र देवाराय उम्र 24 वर्ष नि० ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जिला रायबरेली उ०प्र० 3. मीना देवी पनी देवा उम्र 41 वर्ष नि० ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जितारायबरेली उ०प्र० को मोदी मैदान के किनारे आंचल फेक्ट्री वाले छोर से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से झूमरनुमा माला पीली धातु मय घटना प्रयुक्त 01 अदद मोबाईल कीबोर्ड मार्का आईटेल बरंग नीला व नगदी 3340 रुपये तथा एक नायलोन व पोटलीनुमा कपडे का थैला बरामद हुआ अभियोग में धारा 308 (4) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी।

पुलिस टीम

 

1. निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे

2. निरीक्षक संजय पाठक प्रभारी एसओजी

3. उ०नि० विक्रम सिह धामी

4. उ०नि० सुरेन्द्र रिंगवाल एसओजी

5. अ०उ०नि० चन्द्र प्रकाश बवाडी

6. कानि० ललित कुमार एसओजी

7. कानि० पंकज बिनवाल एसओजी

8. म०कानि०

13 आंकाक्षी

 

 

error: Content is protected !!