उत्तराखंड पोलुशन एंड प्रोटेक्शन कण्ट्रोल बोर्ड के एकपक्षीय फैसले से उघोगपतियों में रोष। बैठकर कर लिया बोर्ड के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने का फैसला।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड पोलुशन एंड प्रोटेक्शन कण्ट्रोल बोर्ड के एकपक्षीए निर्णय से खफा पंतनगर सिडकुल के उद्योगों पतियों में काफी रोष है, उन्होंने बैठकर करके फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया है
बुधवार को सिडकुल सभागार में सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी (रजि०) के तत्वाधान में एक मीटिंग आहूत की गयी, जिसमें सिडकुल पंतनगर के सैकडों कंपनीज के एच.आर. प्रमुख एवं प्लांट हेड सहित अनेकों उद्योगपतियों ने भाग लिया |
इस मीटिंग की अध्यक्षता सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया, इस मीटिंग का प्रमुख उद्देश्य उत्तराखंड राज्य अंतर्गत उत्तराखंड पोलुशन एंड प्रोटेक्शन कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा दिनांकः 02/12/2022 को एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए बिना किसी विचार-विमर्श के सभी उद्योगों का पोलुशन अन्नापत्ति प्रमाणपत्र को निरस्त्रीकरण कर दिया जाना |
मीटिंग के दौरान सभी उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखंड पोलुशन एंड प्रोटेक्शन कण्ट्रोल बोर्ड के इस दमनकारी फैसले के विरोध में एक मत पारित किया गया तथा इस क्रम में अग्रेत्तेर कार्यवाही के मद्देनजर सभी उद्योग नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर किया जाना सुनिश्चित हुआ |
इस क्रम में सभी उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा काफी रोष व्यक्त किया गया तथा उद्योग संचालन में उत्पन्न इस दमनकारी फैसले को एक बड़ा गतिरोध बताया गया | उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा उद्योगों के संचालन में दिक्कतों का हवाला देते हुए इस इस फैसले को नैनीताल हाईकोर्ट (उच्च न्यालय ) में चुनौती देने का फैसला किया गया|
मीटिंग के दौरान श्री आशुतोष शर्मा, श्री श्रीकर सिन्हा, श्री अजय तिवारी, श्री आनंद रंजन, श्री तेजराम बघेल, श्री सुधीर मिश्रा, श्री संतोष सिंह, श्री उत्तम जन्तवाल, एवं सैकड़ों उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहें |