बडी सफलता:ऊधमसिंहनगर में तीन करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।यूपी के बरेली से कर रहे थे उत्तराखंड में स्मैक में सप्लाई।गैंग का बड़ा लीडर फरार, बरेली में दर्ज है 15 मुकदमे
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चलाएं जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलभट्टा पुलिस ने नशे के तीन बड़े सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब एक करोड़ कीमती स्मैक बरामद की। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। नशे के सौदागर वैगनआर में सवार थे।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक थानाध्यक्ष पुलभट्टा रविन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में नशे की रोकथाम को शंकर फार्म कट के पास वाहनों की चैकिंग कर रही। तभी एक नीले रंग की बैगनार कार नम्बर यूपी 14 सीएफ 9528 किच्छा की तरफ से सितारगंज को आ रही थी। जिसे पुलिस कर्मियों ने किया रोका और वाहन में बैठे व्यक्तियो से पूछताछ की ।वाहन में बैठे दो व्यक्ति और एक महिला सकपकाने लगे। पुलिस के मुताबिक़ वाहन में बैठे संदिग्ध लगे। पूछताछ में वाहन चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड 8 रामकटोरी फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली यूपी बताया। चालक के बगल वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर हाल ग्राम मिसरवाला थाना कुंडा यूएस नगर बताया। पीछे सीट पर बैठी महिला ने अपना नाम आसमा निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर हाल थाना कुंडा बताया। पुलिस के मुताबिक खुर्शीद व आसमां पति -पत्नी है। पुलिस पूछताछ के दौरान तीनो ने बताया कि उनके पास स्मैक है और बरेली से लाकर स्मैक सितारगंज बेचने के लिए ले जा रहे थे। मौके पर सितारगंज सीओ बीएस चौहान को बुलाया गया। तीनों के पास से बरामद कुल स्मैक 1058 ग्राम है। गैंग का सबसे बड़ा लीडर रिफाकत पुत्र शखावत नि. फतेहगंज पश्चिमी बरेली अभी फरार है। बताया जा रहा कि यूपी के मुरादाबाद स्थित ठाकुरद्वारा में रिफाकत का सबसे बड़ा अड्डा है। उसके खिलाफ बरेली के फतेहपुर पूर्वी में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी टीम:
थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट ,
उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 धीरज वर्मा , उ0नि0 रिनी चौहान , हे0का0 धरमवीर सिह, का0 महेन्द्र सिह बिष्ट , का0दीपक विष्ट,का0 चारू पन्त, म0का0 ममता