उधमसिंह नगर

बार-पलटबार,वार्ड नंबर एक में कांग्रेस-भाजपा आमाने-समाने। कांग्रेसी नेता बोले वार्ड मूलभूत समस्याओं का अंबार।पूर्व पार्षद गौरी ने गिनाए काम, बोले कांग्रेसी नेता की सड़क भी मैंने बनवाई।

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। कुछ दिनों बाद ही होने वाले निकाय चुनाव को लेकर रुद्रपुर में सरगर्मियां शुरू हो गई है। वार्ड एक में विकास कार्यों को लेकर बार-पलबार शुरू हो चुका है।

 

वार्ड नंबर एक में कांग्रेस से पाषर्द पद की दावेदारी ठोक रहे रामकृष्ण सैनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व पार्षद पर काम के नाम जनता के साथ चल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तीन पानी डांम पर बारिश में पुलिया के पास सड़क टूट गई थी, जिससे दुर्घटना हो रही थी, उन्होंने इसको लेकर लोनिवि कार्यालय में पत्र दिया जिसपर दो दिन पहले मिट्टी भरान का काम हुआ है।लेकिन भाजपा नेता उसका श्रेय लेने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पूरे वार्ड की स्थिति दयनीय है,और जब वह अधिकारियों से मिलकर कुछ काम कर रहे हैं तो वह जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कें,जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह खस्ताहाल है। लोग परेशान हैं। कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष प्रजापति ने तो विकास के नाम भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों के लिए सरकार से भरपूर पैसा आता है, लेकिन यह के जनप्रतिनिधि उसे हजम कर जाते हैं, जिससे वार्ड की हालत खस्ताहाल है। सड़कें टूटी हुई है, जगह जगह जलभराव हो रहा, जनता परेशान हैं।

इधर पूर्व पार्षद सुरेश गौरी ने पटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने वार्ड में हुए कामों की लंबी चौड़ी लिस्ट मीडिया के समाने रखी,श्री गौरी ने कहा कि कांग्रेस नेता जिस गली में रहते हैं,वह सड़क भी उन्होंने बनवाई है।उन्होंने की वर्तमान में प्रधानमंत्री गढ्ढा मुक्त अभियान के तहत सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया जा रहा है, उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को भी वार्ड की समस्यायों से अवगत कराया था,जिसपर काम हो रहा है, लेकिन कांग्रेसी नेता जनता को गुमराह करके झूठा श्रेय ले रहे हैं‌। उन्होंने कहा कि पहले वार्ड छोटा था, वार्ड तीन हजार के आस-पास आबादी थी,आज क्षेत्र में आबादी 20 हजार से ज्यादा है, दर्जनों कालौनियां नई विकसित हुई है, जिसके चलते कुछ जगहों पर समस्याएं हैं, लेकिन वह सभी समस्याओं के समाधान की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसी नेता पर झूठा श्रेय लेकर बदनाम करने का आरोप लगाया।

error: Content is protected !!