Latest:
उत्तराखंड

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल,रुद्रपुर में आयोजित छह दिवसीय एथलेटिक स्पोर्ट्स का शुभारंभ।पदमश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता हॉकी कप्तान जफर इकबाल ने छात्रों को किया प्रेरित

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल , रुद्रपुर में आयोजित छह दिवसीय एथलेटिक स्पोर्ट्स मीट “ज़ेस्टैथॉन 3.0” में पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता हॉकी कप्तान जफर इकबाल ने छात्रों को खेल भावना को अपनाने और उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

“खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समर्पण, मेहनत, और संघर्ष आवश्यक हैं,” जफर इकबाल ने कहा। “मैं छात्रों से आग्रह करता हूँ कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें और हार न मानें।”

इस आयोजन में अतुल गोयल, चेयरमैन, विकास शर्मा प्रदेश मंत्री, भाजपा, उत्तराखंड सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। श्री विकास शर्मा ने कहा, “खेलों का महत्व शिक्षा में भी है, क्योंकि यह अनुशासन, टीम भावना, और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं।”

चेयरमैन अतुल गोयल ने कहा, “ज़ेस्टैथॉन 3.0 का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करना और उन्हें उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करना है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं।”

ज़ेस्टैथॉन 3.0 में छात्रों ने विभिन्न इवेंट्स में अपनी एथलेटिक क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसमें ट्रैक और फील्ड रेस, रिले, और ड्रिल शामिल थे। इस मीट ने प्रतिभागियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को बढ़ावा दिया।

error: Content is protected !!