35 नायब तहसीलदारों की दोबारा लगेगी क्लास।प्रशिक्षण में हो गए थे फेल दो माह की होगी ट्रेनिंग
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाक)। सूबे में प्रशिक्षण में फेल होने वाले 35 नायब तहसीलदारों की दोबारा क्लास लगेगी। राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्व परिषद ने तैनाती देने के बाद प्रशिक्षण के लिए लौटा दिया है। अब उन्हें दो माह की ट्रेनिंग लेनी होगी।
अल्मोड़ा स्थित राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेने वाले 36 नायब तहसीलदारों को तैनाती दे दी गई थी। इस बीच संस्थान के निदेशक ने राजस्व परिषद को एक पत्र भेजा। इसमें उन्होंने बताया कि 36 के बैच में से 35 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों का आचरण प्रशिक्षण के दौरान संतोषजनक नहीं रहा। इन प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण के दौरान नोट्स तक तैयार नहीं किए। कई प्रशिक्षु तहसीलदारों ने 4 से 11 विषयों में निर्धारित मानक से कम अंक पाए। राजस्व परिषद ने इस मामले को गंभीरता से लिया। प्रशिक्षण संस्थान में अब एक बार फिर इन नायब तहसीलदारों को दो महीने का प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण संस्थान की प्रक्रिया के अनुसार विभिन्न परीक्षाओं को भी पास करना होगा।
अब नायब तहसीलदार एक दिसंबर से फिर प्रशिक्षण संस्थान में दो महीने तक प्रशिक्षण लेंगे। करीब 15 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों का चयन पीसीएस में हो गया है। माना जा रहा है कि वे नायब तहसीलदार का पद छोड़ देंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में तहसीलदारों की भारी कमी के चलते सरकार ने इन नायब तहसीलदारों को प्रभारी तहसीलदार के पदों पर तैनात कर दिया था। पत्र आने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया।