Latest:
उत्तराखंड

85 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार। यूपी बार्डर पर चैकिंग के दौरान एसटीएफ की एएनटीएफ यूनिट को मिली सफलता

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 85 लाख रुपए की स्मैक बरामद की। बरामद स्मैक 275 ग्राम है। उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट को उत्तराखंड के सभी जनपदों में कड़ी निगरानी को निर्देशित किया गया है। एसटीएफ के मुताबिक इसी अभियान के चलते एडिशन एसपी चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ आरबी चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम को टीम ने थाना पुलभट्टा क्षेत्र में थाना पुलिस को साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से दो अंतराज्यीय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। एएनटीएफ टीम ने दो के कब्जे से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि स्मैक चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी किनोना थाना अलीगंज बरेली यूपी से लेकर लाये थे और पुलभट्टा, किच्छा,रुद्रपुर आदि क्षेत्र में बेचने जा रहे थे।  पुलिस के मुताबिक दोनों बरेली, मीरगंज,फतेहगंज से स्मैक लाकर  रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा पुलभट्टा  क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे। इसकी जानकारी एसटीएफ की एएनटीएफ यूनिट को मिल रही थी। पुलिस दोनों तस्करों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। तस्करों के खिलाफ थाना पुलभट्टा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। स्मैक का खुलासा ऊधमसिह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में किया।

गिरफ्तार नशा तस्कर—–

वीरपाल पुत्र भूपराम निवासी गुजरु पोस्ट मजिमा थाना विशादगंज जिला बरेली से 112 ग्राम स्मैक बरामद।

2- शेर सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी किनोना पोस्ट कुंडलिया फैजलापुर थाना अलीगंज जिला बरेली उम्र 21 वर्ष से 163 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप,एसआई विपिन चंद्र जोशी,एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण,
कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद,मोहित जोशी समेत
थाना पुलभट्टा से एसआई हेम चंद तिवारी, कांस्टेबल दीपक बिष्ट आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!