रुद्रपुर में सिडकुल कर्मी के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा, चोरी के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार। सीसीटीवी कैमरे से मिली पुलिस को सफलता
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। महानगर में दीपावली के दिन गृह स्वामी की गैर मौजूदगी में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल भी बरामद किया है।
रम्पुरा चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के मुताबिक संतोष कुमार पुत्र राजाराम निवासी दुर्गा कॉलोनी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि वह वर्तमान में खेड़ा कालोनी रुद्रपुर में किराए के कमरे पर रहता है और सिडकुल की एक फैक्ट्री में जॉब करता है। बताया कि वह 31 अक्टूबर को वह दीपावली की छुट्टिðयों में अपने परिवार के साथ अपने घर काशीपुर चला गया। त्यौहार मनाकर जब वह वापस आया तो उसे अपने ताले टूटे हुए मिले। घर से चोर सोने चांदी जेवरात, नगदी आदि कीमती सामान चोरी कर लिया था। एसपी सिटी ने बताया कि खुलासा के लिए प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में टीम बनाई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम शाजेब खान पुत्र शमीम खान उर्फ गुîडडू निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा बताया। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया चोर एक शातिर नकबजन है पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है अपने नशे की जरूरत को पूरी करने के लिए वह चोरी की घटना को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास चोरी गया सभी सामान को बरामद कर लिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसएसआई ललित मोहन रावल, चौकी प्रभारी रम्पुरा नवीन बुधानी, एएसआई नवीन जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, महेंद्र कुमार,ध्यान सिंह शामिल थे।