ऊधमसिंहनगर दूसरे दिन भी परिवाहन विभाग ने जारी रखा अभियान 93 ओवरडोलिंग यात्री वाहनों का चालान,नौ सीज दूसरे दिन दोनों एआरटीओ ने चलाया संयुक्त अभियान
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद ऊधमसिंहनगर में परिवाहन विभाग यात्री वाहनों पर लगातार कार्यवाही कर कर रहा है। मंगलवार को जहां 100 यात्री वाहनों पर कार्यवाही हुई थी,तो बुधवार को इसकी संख्या 102 को पार कर गई। दूसरे दिन 93 ओवरलोडिंग यात्री वाहनों के चालान के साथ 09 वाहनों को सीज कर दिया गया है।
बुधवार को एआरटीओ (ए) निखिल शर्मा,व एआरटीओ (ई ) चक्रमणी मिश्रा दोनों ने संयुक्त रूप से यात्री वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान नियमों के उल्लंघन पर 93 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई तो 09 वाहनों को सीज कर दिया गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन निखिल शर्मा ने बताया कि पूरे जिले में यात्री वाहनों के खिलाफ अभियान चल रहा है,नियम विरुद्ध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही, अभियान आगे भी जारी रहेगा।