Latest:
उधमसिंह नगर

फोन की घंटी बजाकर उड़ा लिए खाते 2.47 लाख

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। साइबर ठगों के द्वारा उड़ाई जा रही लोगों की गाड़ी कमाई के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। रुद्रपुर में एक व्यक्ति के खाते से तीन बार में 2.47 लाख रुपये किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन निकाल दिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वार्ड नंबर एक फुलसुंगा निवासी कृष्ण कांत त्यागी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनका केनरा बैंक शाखा रुद्रपुर में सेविंग एकाउंट है। 23 अक्तूबर की सुबह उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस व फोन आ रहे थे। उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 99,995 रुपये, 50,000 रुपये, 98,000 रुपये कट गए थे। जब उन्होंने बैंक में संपर्क किया तो उनका खाता ब्लाॅक कर दिया गया। उनका कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 2.47 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
साइबर ठगों ने 3.62 लाख उड़ाए
काशीपुर। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को उसके बीमा की रकम जल्द दिलवाने का झांसा देकर 3.62 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम भगवंतपुर निवासी धनीराम नैनवाल ने तहरीर देकर बताया कि उसके पास गीता बनर्जी नाम की महिला का फोन आया। उसने कहा कि 50 हजार रुपये जमा करें, तो आपका पीएनबी मैटलाइफ का रुपये जो कि वर्ष 2029 में मिलना है, उसे जल्द भेज दिया जाएगा। महिला की बात पर विश्वास करते हुए उन्होंने 22 अगस्त 2024 को 50,000 रुपये बताए गए खाते में भेज दिए। 27 अगस्त को उसके पास अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति का फोन आया।
उसने बताए गए खाते में 1.56 लाख की रकम भी भेज दी। इस तरह कुल 3.62 लाख की धोखाधड़ी की। अंत में ऑडिटर विजय सिंह का फोन आया। कहा कि आपका भुगतान सितंबर 2024 तक हो जाएगा। बावजूद इसके अब तक भुगतान नहीं आया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!