नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान। परिजनों काटा हंगामा,मारपीट का आरोप, देखिए कहा का रहने वाला था युवक
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जनपद के काशीपुर में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक को चार दिन पहले ही भर्ती कराया गया था।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक गदरपुर के महतोष मोड़ निवासी जितेंद्र सिंह (28) पुत्र गुरमुख सिंह ड्राइवर था। लगभग 4-5 साल पहले वह सऊदी से लौटकर आ गया था। वह वहां पर ड्राइवर का काम करता था। वहां से लौटने के बाद यहां आकर वह कंबाइन मशीन पर ड्राइवर था। इसी बीच वह नशे का आदी हो गया। परिजनों ने परेशान होकर उसे कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर स्थित जीवन जागृति सेवा समिति नशा मुक्ति केंद्र में बीती दो नवंबर की रात लगभग दस बजे भर्ती करा दिया था। बताया कि केंद्र के लोग आकर उसे अपने साथ ले गए थे। बुधवार को जितेंद्र की अचानक तबियत खराब होने पर केंद्र संचालक ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर, परिजनों ने बताया कि छह नवंबर की शाम लगभग 5-6 बजे केंद्र से सूचना मिली कि जितेंद्र सिंह की हालत खराब है। तब परिजन यहां पहुंचें तो उसे मृत अवस्था में पाया। परिजनों ने केंद्र कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा और कार्रवाई की मांग की। कहा जितेंद्र के शरीर पर चोट के निशान हैं जिसके चलते उसकी मौत हुई है। इधर, सूचना मिलने पर कुंडा थाना पुलिस केंद्र पर पहुंच गई और केंद्र में भर्ती अन्य लोगों से बातचीत कर जानकारी जुटाई। साथ ही केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे और डीवीआर को कब्जे में ले लिया। वहीं परिजनों को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया केंद्र में 48 लोग भर्ती हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं डॉक्टर पैनल का कहना है कि पोस्टमार्टम में चोट के निशान की पुष्टि नहीं हुई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया है।