रुद्रपुर में चकबंदी पटवारी समेत आधा दर्जन पर मुकदमा पढ़ें,क्या है पूरा मामला,क्यों दर्ज हुआ मुकदमा
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। कोतवाली क्षेत्र कू ग्राम बिंदुखेड़ा में विवादित जमीन के की नपाई के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने अदालत के आदेश पर चकबंदी पटवारी सहित छह लोगों पर नामजद और आठ अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
सीजेएम न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में ग्राम धर्मपुर सभा छतरपुर निवासी जसविंदर सिंह ने कहा था कि उनकी बिंदुखेड़ा में स्थित जमीन का वाद प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय में चल रहा है। यह जमीन उनको वसीयत के जरिए प्राप्त हुई है। कहा कि उनकी जमीन को सिविल लाइन रुद्रपुर निवासी सत्यवती ने फर्जी तरीके से ईश्वर सिंह निवासी खमिया नंबर तीन किच्छा,ख्यालीराम सती निवासी ग्राम शिमला बहादुर,सुधान राय निवासी ट्रांजिट कैंप और मिनाती निवासी ट्रांजिट कैंप को बेच दिया था। हालांकि जमीन पर उनका कब्जा रहा था। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ न्यायालय में कार्यवाही कर रखी है।
जसविंदर का कहना है कि 23 फरवरी को चकबंदी पटवारी बिंदुखेड़ा अपने साथ आठ व्यक्तियों को लेकर आया। उसने जमीन की नपाई करने की बात कही। विरोध करने पर सभी लोग गालीगलौज करने लगे। वहां पत्नी कमलजीत कौर और परिजन भी थे। एक व्यक्ति ने उनको धमकाते हुए जमीन पर कब्जा लेकर रहने की बात कही।
इस पर उन्होंने पटवारी को मुकदमे के संबंध में कागज दिखाए तो उन लोगों ने न्यायालय से जमीन पर कब्जे लाने की बात कही। उनकी ओर से कब्जा नहीं देने पर ये लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उन्होंने कोतवाली, एसएसपी और डीएम को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। न्यायालय ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।