रुद्रपुर में हनीट्रैप का भंडाफोड़,महिला समेत दो गिरफ्तार।गैंग में रम्पुरा का राशन डीलर भी शामिल। रैकेट कई लोगो को भी बना चुका है शिकार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। काशीपुर के शिक्षक के साथ रुद्रपुर में हुए हनीट्रैप का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गैंग की महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का साथी रुद्रपुर का राशन डीलर बताया है। घटना में शामिल गैंग के दो लोग अभी फरार है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक गैंग के लोग कई अन्य भोले-भाले लोगों को भी अपना शिकार बना चुके हैं।
https://www.facebook.com/share/v/1CaHFAJwkj/
लिंक में किलक कर सुनिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा की पूरी बात
एसएसपी मणिकांत मिश्रा काशीपुर निवासी सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि वह रिटायर्ड टीचर है उसे एक महिला जिसका नाम गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा है ने अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में महिला द्वारा स्वयं कपड़े उतार लिए तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन जबरन चाकू की नोक पर कपड़े उतारने पर मजबूर कर इसी दौरान दो व्यक्ति एक ने अपने को हाई कोर्ट का वकील विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और दूसरे ने अपने को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसे ATM ले जाकर 3,65000 रुपए विपक्षियों द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर करने व मोबाइल फोन छीन लेने जिस कारण शिकायतकर्ता मानसिक आघात पहुंचने व उस कारण उसे अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज व आपरेशन से गुजरने के संबंध में दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर के सुपुर्द की गई जांच में प्रथम दृष्टिया सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता सतनाम सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। गठित टीम मुख्य अभियुक्ता दमयंती उर्फ गौरी वर्मा पत्नी रामवीर निवासी वार्ड नंबर 8 पंत कॉलोनी थाना किच्छा, अजय गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 21 रमपुरा थाना रुद्रपुर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1. निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी AHTU रुद्रपुर
2. प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
3. SSI नवीन बुधानी
4. SI प्रियांशु जोशी
5. HC सुभाष चंद्र
6. HC हरजिंदर सिंह
7. म.का. प्रियंका आर्या