Latest:
उधमसिंह नगर

युवक पर जान लेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार।हमलें में प्रयुक्त सरिया,डंडे भी बरामद।

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में पुलिस ने एक पखवाड़ा पूर्व एक युवक पर लोहे की सरियों व डंड़ों सेे जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को हमलें में प्रयुक्त सरिया, डंड़ों के साथ गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक 2 नवम्बर को रात्रि में लकडी के डंडे, लोहे का सरिया लेकर एक राय होकर युवकों ने पवन मजूमदार के साथ मारपीट करते हुए जान लेवा हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व मे टीम गठित की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में स्वदेश कुमार सिहं उर्फ बन्टी ठाकुर पुत्र ऋषिपाल सिहं निवासी ग्राम सैजनी, विवेक सिहं उर्फ अंकित ठाकुर पुत्र स्व- राजेन्द्र प्रताप सिहं,मनप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिहं निवासी ग्राम सैजना और सुशील ठाकुर पुत्र उत्तम सिहं निवासी शिमला पिस्तौर को झकझोर फार्म की तरफ मजार के पास से गिरफ्रतार किया

पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि पवन मजूमदार से उनकी पहले से रंजिश चल रही थी। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे की सरिया व 3 लकडी के डंडे बरामद किए। उन्होंने बताया कि स्वदेश कुमार सिहं उर्फ बन्टी ठाकुर पर पूर्व में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस चारों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसएसआई नवीन बुधानी, चौकी प्रभारी बगवाड़ा जितेन्द्र कुमार,एसआई मोहन चन्द्र जोशी, कांस्टेबल ललित मोहन, दिलीप कुमार,गणेश गिरी आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!