एसएसपी मणिकांत मिश्रा की नई पहल।महिला सुरक्षा के दृष्टिगत गाड़ियों में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे। यातायात चौपाल लगाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु किया प्रेरित।यातायात में सहयोग करने पर कई लोगों को किया सम्मानित।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत डीडी चौक में आम-जनमानस की सुरक्षा “विशेषतया महिलाओं/बच्चों की सुरक्षा” की दृष्टिगत, वाहनों पर डैश-कैमरे लगाने सम्बन्धी अभियान/यातायात चौपाल का शुभारम्भ किया गया।
इस अभियान को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य वाहन में बैठे व्यक्तियों (महिलाओं / बच्चों की सुरक्षा) व उनके सामान की सुरक्षा के साथ ही सडक दुर्घटनाओ का कारण ज्ञात कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने का है। वर्तमान में इस अभियान के तहत 30 बसों व 18 टैक्सियों पर डैश-कैम कैमरे लगाये गये है। भविष्य में यह अभियान जनपद में समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत चलायी जायेगी। इस दौरान एसपी क्राइम मनोज कत्याल,अपर पुलिस अधीक्षक/सीओं सदर निहारिका तोमर समेत यातायात निरीक्षक,सीपीओं निरीक्षक आदि मौजूद थे।