Latest:
उधमसिंह नगर

पुलभट्टा में 620 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के पुलभट्टा पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को सघन चैकिग के दौरान नदेली रोड बरी कट के पास पुलभट्टा क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद की। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम तेजराम पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा बताया । बरामद चरस 620 ग्राम है। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि पैसो के लालच मे चरस बेचने का काम करता हूँ । बरा बाजार में बीडी तंबाकू का ठेला भी है।एक छोटा हाथी गाडी का ड्राईवर देकर जाता है जिसका नाम पता नहीं जानता। दस दिन में ठेले पर चरस देकर जाता है और वह थोक दाम में 1200 रुपये तौला के हिसाब से खरीदकर उसे 1600/- रुपये तौला के हिसाब से फुटकर में नशेडी लोगो को बेचने की बात बताई। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध थाना पुलभट्टा में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसएसपी ने कहा कि नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

तस्कर से बरामद सामान—-
1-620 ग्राम चरस
2-01 की पैड सैमसंग मोबाईल,540 रुपए।

टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,चौकी प्रभारी बरा पंकज कुमार,अनिल कुमार,दीपक विष्ट आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!