Latest:
उत्तराखंड

जांच के नाम पर पत्रकारों को डराने की कोशिश।सवाल पूछने पर पत्रकार से अपराधी जैसे व्यवहार और बाइक सीज करने का मामला।कुछ दागी चाटुकार बने सलाहकार।

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर पिछले दिनों सवाल पूछने पर पत्रकार के साथ एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा की गई अभद्रता और यह बयान देना कि पत्रकारों को सवाल पूछने का अधिकार किसने दिया, इसके बाद पत्रकार की खडी बाइक सीज कराने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इधर पत्रकारों पनन रहे रोष और मीडिया में हो रही छीछालेदर के बाद अब जांच के नाम पर पत्रकारों को डराने की कोशिश की जा रही है।यह काम कोई नहीं मीडिया के ही कुछ ऐसे चाटूकार कर रहे हैं, जिनपर शराबी पत्रकार होने का दाग़ भी लगा है‌। जिस अखबार में यह खबर छपी है वह अखबार भी शोसल मीडिया पर प्रकाशित होता है।

गौरतलब है कि सोमव 25 नबंर को रुद्रपुर के डीडी चौक पर एक यातायात चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी पहुंचे थे, एसएसपी जब मीडिया को जानकारी दे रहे थे तभी पत्रकार महेन्द्र मौर्य ने एक सवाल पूछा था, सवाल था कि एक ऐसे व्यक्ति को सम्मानित किया गया है, जिसपर कई टैम्पो चालकों से मारपीट के आरोप लगे हैं, जिससे एसएसपी भड़क गए, जिसके बाद पत्रकार के साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया, साथ ही एसएसपी ने कहा कि पत्रकार को सवाल पूछने का अधिकार किसने दिया है, पत्रकार सवाल नहीं पूछा सकता। बात यहीं पर नहीं रुकी एसएसपी के निर्देश पर कुछ घंटे बाद यातायात पुलिस ने पत्रकार की कच्चे में खड़ी वाइक जप्त कर ली। इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष पनन गया है। मीडिया में लगातार इसको लेकर खबरें भी प्रकाशित हो रही है।इधर मीडिया में लगातार हो रही छीछालेदर के अब पत्रकारों को जांच के नाम पर डराने की मुहिम शुरू हो गई है। शोसल मीडिया पर प्रकाशित एक अखबार में इसको लेकर खबर भी समाने आई है, जिसमें एसएसपी का बयान भी प्रकाशित किया गया है।

error: Content is protected !!