Latest:
उत्तराखंड

प्रशिक्षू अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त दीपक रावत ने अनुभव किया साझा।यूआईआरडी रुद्रपुर में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से मंडलायुक्त दीपक रावत ने की मुलाकात।बोलें विकास की गति को सतत बनाए रखना आप सभी की जिम्मेदारी

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। उत्तराखण्ड लोक सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियो के उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान (यूआईआरडी) में शुरू हुए 12 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्रशिुक्षु पीसीएस अधिकारियो को अपने कार्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि विकास की गति को सतत बनाए रखना आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा पूर्णतः प्रतिबद्ध होकर अपने कार्य को ईमानदारी से करेंगे तो जनता को लाभ होगा ।

https://www.facebook.com/share/v/187ayw1S4r/

लिंक पर क्लिक कर देखिए, मंडलायुक्त दीपक रावत का रोडवेज परिसर के निरीक्षण की पूरी खबर 

https://www.facebook.com/share/v/186oPoRBV5/

कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि हमारा प्रदेश भौगोलिक रूप से छोटा है, और हमें एक परिवार के रूप में कार्य करते हुए इस प्रदेश की उन्नति के लिए साथ मिलकर कार्य करना है, उत्तराखंड जिन आशाओं और उम्मीदों के साथ गठित हुआ था, उन्हें धरातल पर उतारकर इसे विकसित प्रदेशों की सूची में शामिल कराना हम सभी का कर्त्तव्य है। श्री रावत ने कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में कार्य करें तो वहां के इतिहास व पारिस्थितकी का अध्ययन पहलें करें तभी विकास परक योजनाएं बनाकर कार्य करें साथ ही वहां की संस्कृति का भी विशेष ध्यान रखें ।
कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि कोई भी योजना तभी सफल होगी जब आप अच्छे से उस योजना को समझकर उस पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि एक अच्छा प्रशासक एक अच्छा प्रेक्षक व श्रोता भी होता है और कार्ययोजना बनाकर ही कार्य करता है, उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी बीडीसी बैठकों में प्रतिभाग किया था ताकि जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं पर कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि आप अपने आचरण, व्यवहार तथा कार्य शैली में उदारता लाकर सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं, हाउस ऑफ हिमालय के तहत उन्हें वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के प्रयास किये जा रहे हैं, हमें सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर उत्तराखंड को सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने हेतु प्रयास करना होगा।
अधिशासी निदेशक (यूआईआरडी)/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 18 नवम्बर से 08 फरवरी 2025 तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के 28, पंचायतीराज के 04, उद्यान विभाग के 33, गन्ना एवं चीनी विभाग के 01 व पशुपालन विभाग के 03 कुल 69 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को विभिन्न विभागीय अधिकारियो द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षुओ के सर्वागींण विकास हेतु पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ प्रत्येक शनिवार को अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम भी कराये जा रहे है।
इस दौरान वीसी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण जय किशन, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी रूद्रपुर मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, सहायक निदेशक यूआईआरडी डॉ0 धीरेन्द्र शाह, डॉ0 एमपी खाली व प्रशिक्षु अधिकारी उपस्थित थे।

———————————————

error: Content is protected !!