Latest:
उत्तराखंड

गांधी पार्क में बनेगा ओपन जिंम। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को दिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश। मंडलायुक्त ने प्राधिकरण के कुल 6469.17 लाख के 30 विभिन्न अवस्थापना विकास कार्यो पर की चर्चा

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)।.- मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की तृतीय अवस्थापना बैठक डॉ0एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में प्राधिकरण के कुल 6469.17 लाख के 30 विभिन्न अवस्थापना विकास कार्यो पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

https://www.facebook.com/share/v/187ayw1S4r/

लिंक पर क्लिक कर देखिए मंडलायुक्त द्वारा रुद्रपुर रोडवेज बस स्टेशन के निरीक्षण की पूरी खबर
बैठक में सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय ने अगले 6 माह के प्रस्तावित कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। रूद्रपुर में एनएच-87 के अटरिया मोड़ से डीडी चौक तक सड़क के बाई ओर चौड़ीकरण का कार्य, किच्छा व खटीमा में बस अड्डे निर्माण के अतिरिक्त कार्य हेतु, कलेक्ट्रेट परिसर कल्याणपुर उत्तरायणी मंडी आवास परिसर के सामने रिंग पार्क निर्माण, खटीमा में शौचालय निर्माण, रूद्रपुर के विभिन्न मार्गो के चौड़ीकरण, रोड साईड पार्किंग, ड्रेनेज प्लान आदि कार्यो के डिजाईन व डीपीआर तैयार करने, रूद्रपुर शहर के सौन्दर्यकरण हेतु के दृष्टिगत पौधारोपण आदि कार्यो हेतु, कल्याणपुर रूद्रपुर में प्रशासनिक परिसर क्षेत्र में 1.5 किमी. पैडस्ट्रियन/पाथवे व स्ट्रीट लाईट, कलेक्टेªट परिसर में पार्किगं निर्माण कार्य, 46वीं वाहिनी पीएसी के खेल मैदान में 2 ओपन जिम बनाये जाने आदि कार्यो की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक रावत द्वारा प्रदान की गयी। उन्होने नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर को गांधी पार्क में तथा नगर आयुक्त काशीपुर को काशीपुर में एक ओपन जिम बनाने हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने शहर में वाहन पार्किगं हेतु छोटे-छोटे स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये।
श्री रावत ने प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की जानकारी ली साथ ही एकल सामाधान योजना-2024, शमन मानचित्र तथा ऑनलाईन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
बैठक में जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वीसी जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, विवेक राय, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पाण्डे, लोनिवि ओपी सिंह, ग्रामीण निर्माण विभाग अमित भारतीय आदि मौजूद थे।

———————————————-

error: Content is protected !!