Latest:
उधमसिंह नगर

दक्ष चौक से तीन पानी डाम तक सड़क निर्माण शुरू।कॉलोनी वासियों को इस सड़क से राहत मिलेगी: सुरेश गोरी

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के वार्ड 01 एक में पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन पानी डाम से लेकर दक्ष चौक तक सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।जिसका आज निवर्तमान पार्षद सुरेश गोरी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कि यहां से आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ।लेकिन अब कॉलोनी वासियों को इस सड़क से राहत मिलेगी और इधर से स्कूल जाने के लिए लोगों को आसानी रहेगी । उन्होंने इस सड़क की स्वीकृति देने पर और इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक शिव अरोरा का आभार जताया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से क्षेत्र का चौमुखी विकास हो रहा है। भाजपा सरकार हमेशा विकास की सोच रखती आई है और विधायक निधि से भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में काफी तेजी से विकास कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बतौर फुलसुंगा के प्रधान और नगर निगम के पार्षद रहते हुए उन्होंने पूरे वार्ड का विकास किया था और जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान करने का भी लगातार प्रयास किया था। लेकिन यह सड़क का निर्माण लंबे समय से अटका हुआ था कई बार इस सड़क के निर्माण के लिए भी आवाज उठाई थी। अब सीएम धामी और विधायक अरोरा ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए इसके निदान का आश्वासन दिया और इस सड़क को स्वीकृत कराकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग हजारों लोगों के आवागमन को जोड़ता है। जिसमें कई कालोनियां और स्कूल हैं ।ऐसे में यह सड़क का निर्माण कार्य पूरे होने से लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी और उन्हें राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!