मैं शपथ लेता हूं की……. कप्तान बोले जिंदगी है अनमोल। नियमों का करें पालन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में यातायात व्यवस्था सुधारने और हादसों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को वाहन चालक व आम जनता को यातायात पालन की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा की वाहन चालकों के साथ आम जनता की जिम्मेदारी है,की यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा की वाहन चलाते समय जल्दबाजी न करें, एम्बुलेंस को रास्ता दे,। उन्होंने कहा की जल्दबाजी के चक्कर में अक्सर हादसे होते हैं, जिससे हादसे हो रहे,सभी लोग जरूर रहेगें तो न जाम लगेगा और न हादसे होगें। उन्होंने की जिंदगी अनमोल है,हादसे के बाद लोगों की जिंदगी चली जाती,लोग अपाहिज भी हो जाते हैं, यदि यातायात नियमों का पालन करेंगे तो हादसों की संभावना कम रहती है, इसीलिए सभी लोग यातायात नियमों के पालन की शपथ थे, साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
इस दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओं पंतनगर/यातायात तपेश कुमार,सीओं सिटी/एसपी क्राइम चंद्रशेखर, कोतवाल विक्रम राठौर, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुन्दरम शर्मा समेत यातायात, सीपीयू कर्मी मौजूद थे।