रुद्रपुर में चोरों का दुस्साहस,दिनदहाड़े कार के शीशे तोड़कर आठ लाख की चोरी व्यापारियों ने पुलिस मुस्तैद पर उठाए सवाल। video में सुनिए घटना के बाद लोगों की प्रतिक्रिया
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में दिनदहाड़े चोरो ने एक के शीशे तोड़कर आठ रुपए उड़ाकर सनसनी फैला दी। घटना ऐसी जगह पर हुई है जहां हमेशा पुलिस की मुस्तैदी नजर आती है। इधर व्यापार मंडल ने घटना के बाद पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह पुलिस के लिए चुनौती है।
https://www.facebook.com/share/v/18w8P3aqmN/
लिंक पर क्लिक कर देखिए रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुई चोरी पर व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत अन्य लोगों की प्रतिक्रिया
जानकारी के मुताबिक बत्रा कालोनी निवासी विपिन त्यागी मशीनों की बिक्री का कार्य करते हैं । उनका श्रीराम मार्केट में कार्यालय है। विपिन ने बताया कि मंगलवार कीदोपहर करीब 12.25 बजे वह अपनी कार संख्या यूके 06 बीजे 6688 में सवार होकर आईसीआईसीआई बैंक से आठ लाख रूपये लेकर उसे बैंग में रख किसी कार्य के लिए अंगद देव कॉम्प्लैक्स में एयरटेल कार्यालय आये थे। उन्होंने अपनी कार काम्प्लैक्स के आगे पार्क कर दी थी। करीब 12.50 बजे जब वह बाहर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है और कार में रखा नोटों से भरा बैग नदारद है। जो सीट के नीचे रखकर गये थे। घटना की सूचना मिलते ही सीओं सदर निहारिका तोमर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, उन्होंने व्यापारी से घटना की जानकारी ली,वहीं पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दिये। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने विपिन की कार के साथ अपनी कार खड़ी की और अपनी कार से ही विपिन की कार का शीशा तोड़कर बैग निकाल लिया और मौके से भाग गया। पुलिस को संदेह है कि अज्ञात व्यक्ति बैंक से ही विपिन का पीछा कर रहा होगा और यहां मौका मिलने पर उसने नगदी कार से निकालने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।इधर घटना के सूचना मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, समाजसेवी संजय ठुकराल समेत तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि दिनदहाड़े घटना होना बड़ी बात है, उन्होंने कहा कि चोरों ने जहां घटना कि है,वह व्यस्त इलाका है। जहां पुलिस की भी ड्यूटी रहती है, ऐसे में चोरों ने बड़ा दुस्साहस किया है,यह पुलिस के लिए भी चुनौती है। उन्होंने मांग की कि 24 घंटे में पुलिस घटना का खुलासा करें।