उधमसिंह नगर

गदरपुर में 151 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली सफलता

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जनपद की गदरपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 151 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

https://www.facebook.com/share/v/12BwQtCbphn/

थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के मुताबिक जनपद उधम सिह नगर मे मादक/ नशीले पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा अभियान तहत देर रात्री को चैकिंग के दौरान प्रेम नगर तिराहे पर एक बाइक एफ डिलक्स UP22AZ-6167 को रोकर कर चैक किया तो मोटर साईकिल सवार पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकल को वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा कि शक होने पर उसे तीब्र कार्यवाही करते हुए पकड लिया। इसका नाम पता पूछते हुए इसकी तलाशी ली तो इसने अपना नाम लईक पुत्र सफीक अहमद निवासी अफजलगढपुर थाना शहजाद नगर जिला रामपुर यूपी बताया इसकी तलाशी मे इसके कब्जे से 151 ग्राम अवैध स्मैक बराद हुई । इस व्यक्ति से अवैध स्मैक के संबन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो इसके द्वारा बताया कि उक्त स्मैक तालकपुर रोड भोट के रहने वाले याकूब नाम के व्यक्ति से लेकर आया था तथा कलकत्ती के रहने वाले बलवन्त को देने के लिये लेकर आ रहा था । आरोपी के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट से अवगत करा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास—
1. FIR NO 172/2020 U/S 279/338/427 IPC थाना शहजादनगर उत्तर प्रदेश ।
2. FIR NO 312/2024 U/S 8/21/60 NDPS ACT,थाना गदरपुर
पुलिस टीम—
1. श्री विभव सैनी , क्षेत्राधिकारी बाजपुर
2. SO श्री जसवीर सिह चौहान, थानाध्यक्ष गदरपुर
3. उ0नि0 बसन्त प्रसाद , थाना गदरपुर
4. उ0नि0 पवन जोशी, थाना गदरपुर
5. का0 64 निकुल जाटव, थाना गदरपुर
6. का0 893 गोरख नाथ, थाना गदरपुर

error: Content is protected !!