रुद्रप्रयाग में पीआरडी जवानों ने मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रप्रयाग जनपद के पीआरडी जवानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पी०आर०डी० जवानों ने मांगों कि उनकी यात्रा ड्यूटी, विभागों में लगे पी०आर०डी० जवानों को 12 माह का रोजगार दिया जाय। बताया कि रुद्रप्रयाग जिला आपदा की श्रेणी में आता है। भौगोलिक परिस्थिति से आप वास्तविक परिचित हैं तथा पी०आर०डी० जवानों का आय का श्रोत 6 माह बाद बन्द हो जाने से अपने परिवारों के भरण-पोषण की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है। जिससे सभी पी०आर०डी० जवानों का मनोबल टूटता जा रहा है।
पी०आर०डी० जवानों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है उनकी समस्या को मध्यनजर रखते हुए 12 महीनों का रोजगार दिलाने की महान कृपा करेंगे। इस हेतु समस्त पी०आर०डी० जवान जनपद रूद्रप्रयाग आपके आजीवन आभारी रहेगे।
इस दौरान भरत बैखाण जिला अध्यक्षत,चन्द्रमोहन सुनील कुमार,प्रेम चैतवाल,जीमेन्द्र कुमार,दीपेंद्र कुमार,दीपक कुमार,दिनेश लाल,सी संजीत कुमार,सुलोचना देती,संगीता देवी,सरिता गोस्वामी,जिला महामंत्री पी०आर०डी० प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन सदप्रयाग (उत्तराखण्ड) त्रिभुवन सिंह नेगीस मस्त पी०आर०डी० जवान जनपद रुद्रप्रयागअध्यक्ष म्यूनिसिपल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री अगस्त्यमुनि, रूद्रप्रयाग