आधा दर्जन अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त, हजारों लीटर लाहन नष्ट जनपद में आबकारी विभाग ने चलाया अभियान
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन ऊधमसिंहनगर के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण व बिक्री के अड्डों के समूल विनिष्टीकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-02 खटीमा व जिला प्रवर्तन दल ऊधमसिंहनगर के संयुक्त टीम द्वारा नानकमत्ता क्षेत्रान्तर्गत कच्ची खमरिया व पक्की खमरिया गांव के पास नदी पर चल रहे अवैध शराब निर्माण के अड्डे पर दबिश दी गयी।
https://www.facebook.com/share/v/17xM2ZRHD3/
कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 06 भट्टियों को मौके पर समूल नष्ट किया गया व 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी एवं 5000 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया गया। टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक बृजेश नारायण जोशी, उप आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार व जगदीश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज व दीपक कुमार दुबे, आबकारी सिपाही राखी आर्य, दीपक चन्द्र व पंकज जोशी आदि लोग मौजूद रहे। तथा जिलाधिकारी महोदय ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार सभी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह ओवररेटिंग के सम्बन्ध में प्रत्येक दुकान से गोपनीय खरीददारी कर सघन चेकिंग करना सुनिश्चित करें अगर किसी दुकान में ओवररेटिंग की शिकायत पायी जाती है तो उस अनुज्ञापी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अम्ल में लायी जायेगी।