उधमसिंह नगर

एसओजी काशीपुर ने 32 लाख की कीमत के 235 फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किए सुपुर्द

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। काशीपुर क्षेत्र में एसओजी टीम ने 32 लाख के खोए मोबाइल बरामद कर उन्हें मोबाइल धारकों को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक एसओजी गुमशुदा मोबाईलों को सर्विलांस में लगाकर लगातार निगरानी की जाती है। जिसके फलस्वरुप एस0ओ0जी0 काशीपुर की टीम द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं अन्य राज्यों से कुल 235 गुमशुदा मोबाईल फोनों को बरामद किया गया। जिनकी आनुमानित कुल कीमत लगभग ₹32,00,000 ( बत्तीस लाख रुपये) से अधिक है। बरामद मोबाइलों को धारको के सुपुर्द कर दिया गया है

error: Content is protected !!