उत्तराखंड

गांधी पार्क पर गर्मायी शियासत,बार-पलटवार। ठुकराल बोले मैंने बचाया पार्क, विधायक शिव आरोरा बोले राजनीति दीवालियापन  Video में सुनिए दोनों नेताओं की पूरी बात 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में गांधी पार्क को लेकर फिर राजनीति गर्म हो गई। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जहां नाम लिए बगैर विधायक पर गांधी पार्क से छेड़छाड़ की तोहमत मंडी तो पार्क बचाने के लिए अपनी मेहनत को जनता के समाने रखा।इधर विधायक शिव आरोरा ने भी पटलवार करने में देर नहीं की। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दीवालियापन है।

https://www.facebook.com/share/v/12E8BwxBvx1/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर सुनिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और विधायक शिव आरोरा की पूरी बात

बुधवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पत्रकार वार्ता करते हुए गांधी पार्क को लेकर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि गांधी बचाने की उनकी मुहिम कामयाब हो चुकी है। उन्होंने शहर के व्यापारियों व आम जनता के हित में उस समय इसकी आवाज उठाई थी,जब कुछ लोग पार्क को खत्म करने की पठकथा लिख रहे थे, उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसे लोगों को गांधी पार्क में कदम रखते हुए शर्म आनी चाहिए,जिनके द्वारा पार्क को खत्म करने का सडयंत्र रचा रहा है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत में पार्क पर आंच नहीं आने देंगे,चाहे उन्हें इसके लिए अपने प्राण न्यौछावर क्या न करना पढ़ें। माना जा रहा कि उनका निशाना सीधे विधायक शिव आरोरा पर था, हालांकि उन्होंने विधायक का एक बार भी नाम नहीं लिया।

इधर दोपहर बाद पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक शिव आरोरा ने भी मीडिया के समाने पूर्व विधायक पर शब्दों की बौछार कर दी। श्री अरोरा ने कहा कि राजनीतिक दीवालियापन है। उन्होंने कभी भी पार्क से छेड़छाड़ की बात नहीं की,वह हमेशा चाहते थे कि पार्क का सौंदर्यीकरण हो। उन्होंने कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में पार्क का सौंदर्यीकरण क्यों नहीं कराया,आज पार्क की बदहाल स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है। पूर्व विधायक द्वारा अपनी प्रेंस वार्ता में सुझाए गए स्थानों को लेकर विधायक ने कहा कि लगता है उन्हें नीद नही आ रही है,आज रात को वह गहरी नींद सोए हैं, जिसके बाद उन्हें रुद्रपुर में पार्क और पार्किंग स्थल की याद आई है। उन्होंने सवाल कि दो वार विधायक और पालिकाध्यक्ष रहे ठुकराल ने अपने कार्यकाल में रुद्रपुर में उन जगहों पर पार्किंग स्थल क्यों नहीं बनाए जिन स्थानों को आज गिना रहे हैं। विधायक ने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं,और जो विरोध कर रहे हैं वह उनका राजनीतिक दीवालियापन है।

कुल मिलाकर आज शहर में गांधी पार्क को लेकर राजनीति खूब गर्म रही है।

error: Content is protected !!