उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में तीन अवैध कालोनियों का चालान।डीडीए के उपाध्यक्ष ने निरीक्षण कर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश। रुद्रपुर अवैध कालोनियों की लंबी लिस्ट,सरकार को लगा रहा राजस्व का चूना

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। जनपद में अवैध रूप से विकसित हो रही अवैध कालोनियों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण सख्त हो गया है।

https://www.facebook.com/share/v/18M1iDoD5Q/

https://www.facebook.com/share/v/1GxyUaWhfG/

https://www.facebook.com/share/v/18BjUgkUBW/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़िए दिनभर की खबरें

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष जय किशन शुक्रवार को ग्राम भमरौला तहसील रूद्रपुर में खसरा नं. 390, 111 व 366 में अनाधिकृत रूप से निर्मित की जा रही 03 कालोनियों का निरीक्षण कर उत्तराखण्ड अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी।इधर शहर के फुलसुंगा, ट्रांजिट कैम्प,बगबाडा,जय नगर,भूरारानी,बागबाहरा,प्रीत बिहार क्षेत्र अवैध अवैध रुप से विकसित हो रही पांच दर्जन से ज्यादा कालौनियो के बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता कि बिल्डर सरकार को बड़ा राजस्व का चूना लगा रहे हैं। की कालौनियो में चालानी कार्रवाई होने के बाद भी निर्माण और प्लाटो की विक्री हो रही है, जिसमें कुछ विभागीय कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

उपाध्यक्ष जय किशन द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन / कालोनाईज़रों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन से यह भी अनुरोध किया जाता है कि भूखण्ड को कय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से विकासकर्ता/विक्रेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो, ताकि वे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचे रहें। प्राधिकरण की ओर से उपाध्यक्ष, सचिव एवं अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी आज की कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!