रुद्रपुर में आडियो बवंडर,मीना के बाद अब ठुकराल।तहरीर में ठुकराल ने लगाया राजनीतिक साजिश का आरोप। video में देखिए पूरी खबर
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में चार दिन पहले वायरल हुई कथित आडियो का बवंडर थम नहीं रहा है। पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा पूर्व ठुकराल के खिलाफ मोर्चा खोलकर जहां पुलिस को तहरीर सौप चुकी है,तो ठुकराल ने भी शनिवार को तहरीर सौंपकर राजनीति साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने साफ कहा कि मीना को मोहरा बनाकर उसे बदनाम करने की साजिश लंबे समय से हो रही है।अब गेंद पुलिस के पाले में है। आडियो की जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखिए पूरी खबर
https://www.facebook.com/share/v/1GQtUwBxYY/
गौरतलब है कि रुद्रपुर में एक कथित आडियो चार दिन पहले वायरल हुई थी, जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा और उनके पति को लेकर आपत्तिजनक बात कही गई थी, आडियो वायरल होने के बाद मीना शर्मा ने पूर्व विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, उन्होंने ठुकराल पर महिलाओं के चरित्रहनन का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। मीना धरने के दौरान फूटकर रो पड़ी थी।हर कोई आडियो में बोले शब्दों की निंदा कर रहा था।
इधर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शनिवार को रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को तहरीर सौंपी। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक कथित आडियो वायरल हुई है, जिसमें मीना शर्मा के संदर्भ में उसकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। तहरीर में कहा गया कि चार वर्ष पहले उसके कार्यलय में एक इंद्रा कालौनी निवासी युवक आता था।उसने विना अनुमति से उसकी वार्तालाप को अपने मोबाइल में रिकार्ड कर उसकी आवाज को ए आई ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी से तोड़ मरोड़कर तैयार करने के बाद एक नेता को बेचा गया था, इससे पहले भी उसकी कथित आडियो वायरल करने की साजिश की गई थी यह सब उसकी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कथित आडियो बनाने और फिर उसे वायरल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
इधर आडियो वायरल होने के बाद ठुकराल ने अपने बचाव की मीडिया कर्मियों को इंटरव्यू भी दिए,जिसमें उनके विरोधाभासी बायन उनके गले की फांस बन सकते हैं। एक निजी चैनल को उन्हें दिए इंटरव्यू में कहा था कि यह आडियो पांच वर्ष पुरानी है,उस समय उन्होंने भाजपा में विधायक रहते राजनीतिक प्ररीपक्ष में यह बोला था, हालिका बाद में उन्हें अपना ध्यान बदल दिया था, ठुकराल ने शनिवार को जो तहरीर सौंपी है उसमें भी यह बात कबूल की है कि आडियो चार वर्ष पुरानी है। सवाल यह उठता कि जब आडियो फर्जी है तो फिर ठुकराल को यह कैसे पता कि यह चार वर्ष पुरानी है,जब उन्होंने ऐसे शब्द बोले ही नही तो उन्हें आडियो के समय की बात कैसे पता है।
माना तो यह जा रहा कि ठुकराल ने अपने बचाव में जो तहरीर सौंपी और इंटरव्यू दिए हैं,वहीं उनकी गले की फांस बन सकते हैं। बताया जा कि पुलिस भी ठुकराल के सभी इंटरव्यू की खबरें एकत्र कर उनका परीक्षण कर
रही है।