उधमसिंह नगर

मेट्रोपोलिस मॉल में चार स्पा सेंटरों पर छापामारी कार्रवाई चैकिंग में विना सत्यापन के संचालित होते मिले स्पा सेंटर

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल संचालित स्पा सेंटरों का शनिवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज ने टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में चार स्पा सेंटरों पर खामियों मिलने पर 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है। आचनक हुई कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप मचा हुआ है।

https://www.facebook.com/share/v/12CjaWUJHbq/

https://www.facebook.com/share/v/19fAwwYUGZ/

https://www.facebook.com/share/v/186L38Rhfo/

https://www.facebook.com/share/v/15bytotsLE/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए दिन भर की खबरें

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज के मुताबिक को उन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मय हमराही कर्मचारीगण के मेट्रोपोलिस मॉल पंतनगर उधम सिंह नगर मे स्पा सेंटरों की चेकिंग व सत्यापन का अभियान चलाकर चैकिंग की गयी । चार स्पा सेंटरो में सत्यापन न कराए जाने पर व अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर माननीय न्यायालय के 10,000 ₹10,000 रुपये के कुल 40,000 रूपये के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि लगातार स्पा सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी खामियां मिलेगी कार्यवाही की जायेगी

error: Content is protected !!