सामिया लेक सिटी का डीडीए अफसरों ने किया निरीक्षण,मिली कई खामियां
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शनिवार को सामीया लेक सिटी, कॉलोनी, काशीपुर रोड का निरीक्षण किया गया. यह कॉलोनी का रकबा 29 हेक्टेयर में स्वीकृत है। वर्ष 2022 में अधूरे विकास एवं कतिपय Deviation के कारण कॉलोनी का शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया. दो वर्ष के उपरान्त भी कॉलोनी का पूर्ण विकास ना किए जाने और कार्य सही तरीके से ना करने के दृष्टिगत कतिपय आवंटियों द्वारा शिकायत की गई. उक्त के दृष्टिगत जय किशन, उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, उधम सिंह नगर के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय कॉलोनी विकासकर्ता के प्रतिनिधि और RWA के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
निरीक्षण के समय निम्न कमियाँ प्रकाश में आयी-
1. शमन मानचित्र के अनुसार प्रस्तावित मार्गों का विकास पूर्ण नहीं किया गया है. कतिपय मार्गों की चौड़ाई यथा स्वीकृत नहीं पाया गया. अविकसित मार्गों के किनारे के आवंटियों द्वारा शिकायत की जा रही है.
2. पार्क का पूर्ण विकास नहीं पाया गया.
3. स्विमिंग पूल का पूर्ण विकास नहीं पाया गया.
4. Street light का पूर्ण विकास नहीं पाया गया.
5. आवंटन/ विक्रय की स्थिति संतोषजनक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया.
6. कॉलोनी के विकास के अनुपा त में EWS भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.
7. Drain का पूर्ण विकास नहीं किया गया है.
8. STP का संचालन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है.
9. आवंटियों के शिकायतों को प्राप्त करने और यथोचित निस्तारण की कोई प्रक्रिया नहीं पाई गई. यही कारण है कि आवंटियों द्वारा प्राधिकरण में शिकायत की जाती है.
उक्त के दृष्टिगत कॉलोनी विकासकर्ता को नोटिस जारी किया जा रहा है. सुनवाई का अवसर देकर नियमानुसार कारवाई की जाएगी।
इधर कालौनी प्रबंधन का कहना कि कोराना काल में कालौनी के विकास कार्य रुक गए थे, जिससे कालौनी को काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ था, निवेशकों का आना भी बंद हो गया था,जिसके चलते विकास कार्य रुक गए थे,अब धीरे-धीरे कालौनी की सड़कें व अन्य कार्य पूरे किए जा रहे हैं।आने वाले छ: माह में सभी काम पूरे हो जाएंगे।