रुद्रपुर नगर निगम के लिए भाजपा के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त।शुक्रवार को जिला कार्यालय पर करेंगे दावेदारी।देखिए लिस्ट में कौन-कौन हैं दावेदार।शोसल मीडिया पर हरीश मुंजाल का भी चल रहा नाम
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। निकाय चुनाव में पहली बार सामान्य सीट घोषित हुई रुद्रपुर नगर निगम की सीट पर हर कोई महापौर बनने का सपना देख रहा है, कांग्रेस से जहां 11 लोगों ने दावा ठोका है तो भाजपा से इसकी संख्या तीन गुना है। शुक्रवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर सभी दावेदार पर्यवेक्षकों के समाने राय कुमारी में अपनी दावेदारी और पक्ष रखेंगे, जिसके लिए लामवंदी का दौरा भी चल रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/1DS6hXXzvf/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए रुद्रपुर में भाजपा से कौन कौन करेगा दावेदारी
दावेदारों की बात कर करें तो भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,बरिष्ट भाजपा नेता एवं समाज सेवी भारत भूषण चुघ, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा उर्फ टिंकू मिश्रा, अनिल चौहान, पूर्व मेयर सोना कोली,रामपाल,विनय बत्रा, राजकुमार शाह, तरुण दत्ता,दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, केके दास,दीपक कुमार सागर,मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता,मानस जायसवाल, एडवोकेट दिवाकर पाण्डेय,प्रेम लता सिंह,मधूराय,वेद ठुकराल, नत्थू लाल गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य, संदीप अनेजा,आयुष तनेजा, सुशील यादव, राकेश सिंह, यशपाल घई, अतुल जोशी समेत 32 पार्टी के नेता शामिल हैं।
शोसल मीडिया पर इनका भी चल रहा नाम
रुद्रपुर नगर निगम से महापौर पद के लिए समाजसेवी हरीश मुंजाल का नाम भी काफी सुर्खियों में है।शोसल मीडिया पर दाबा किया जा रहा कि ऊपर जो लिस्ट है उसके दावेदार देखते रह जायेंगे, टिकट हरीश मुंजाल को ही मिलेगा। हालंकि इसको लेकर अभी किसी न तो कोई दावेदारी हुई है और ही किसी न पुष्टि की है। हरीश मुंजाल के पुत्र धुव्र मुंजाल ने भी शोसल मीडिया चल रही खबरों को हवा हवाई बताया है। लेकिन शोसल मीडिया पर चल रही खबरों ने सभी दावेदारों की नींद उडा दी है।