रुद्रपुर में कांग्रेस से 40 वार्डों के लिए 90 लोगों ने ठोकी दावेदारी।भाजपा छोड़ कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए देवदारी के दूसरे दिन महानगर कांग्रेस कार्यालय में उमड़े हजारों लोग। देखिए किस वार्ड से किसने की दावेदारी
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। कांग्रेस की वार्डों में प्रत्याशी चयन के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया के तहत 40 वार्डों के लिए 90 से ज्यादा लोगों ने दावेदारी की है। इस दौरान महानगर कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को वार्ड 6 और और वार्ड नं. 33 के सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान इन दोनों वार्डों से कांग्रेस में शामिल हुए दो दावेदारों ने भी पार्षद पद के लिए आवेदन भी किया। दावेदारी के लिए दूसरे दिन हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया।
https://www.facebook.com/share/v/1Gr5T15KDh/
https://www.facebook.com/share/v/19fgz4JhSw/
https://www.facebook.com/share/v/1HExQQFpFq/
https://www.facebook.com/share/v/1KYwtzwjgQ/
https://www.facebook.com/share/v/14WZvP8iHT/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए रुद्रपुर की दिनभर की धमाकेदार खबरें
वार्डो में प्रत्याशी चयन के लिए की जा रही रायशुमारी के तहत दूसरे दिन महानगर काग्रेस कार्यालय में वार्ड बीस से लेकर वार्ड 40 तक के लिए संभावित पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के समक्ष पेश की। इस दौरान कांग्रेस में आये कुछ नये चेहरों ने भी टिकट के लिए दावेदारी पेश की। वार्ड नं. 6 से भाजपा के समर्थक राहुल प्रजापति ने महानगर ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ महानगर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की और पार्षद के टिकट के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किया। वहीं वार्ड नं. 33 से पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके विक्रम रावत ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की और टिकट के लिए दावेदारी भी प्रस्तुत की। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शािमल हुए तमाम लोगों का महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने फूल मालाओ ंसे स्वागत किया।
दूसरे दिन महानगर अध्यक्ष के समक्ष बीस वार्डों से करीब 25 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किये। जिनमें गौर वार्ड 34 से गौरव गपांध्ी, वार्ड 21 से कमल सैनी, वार्ड 27 से आबिदा, वार्ड 38 से मनीष्ज्ञ गोस्वामी, वार्ड 37 से फुदेना साहनी, वार्ड 31 से दीपमाला, वार्ड 21 से अमित श्रीवास्तव, वार्ड 33 से नवीन चन्द्र सिंह, वार्ड 40 से राजेश कुमार, वार्ड 24 से स्वाति, वार्ड 22 से पूनम, वार्ड 23 से नरेश पाल, वार्ड 33 से विक्रम सिंह वार्ड वार्ड आठ से अंकिता अध्किारी वार्ड 28 से रितेश मनोचा,वार्ड 36 से जितेश कुमार, वार्ड नंबर 3 से रविंद्र गुप्ता, वार्ड नंबर 27 से जेवा खान, वार्ड नंबर 20 से परवेज कुरैशी, वार्ड नंबर 7 से शक्ति सिंह, वार्ड नंबर 27 से आसमा,वार्ड नंबर 26 से सन्नो, गोसिया खान, वार्ड नंबर 39 से रिककी कुमार गुप्ता, वार्ड नंबर 21 से कालीचरण और राजा एवं 26 से बलजीत कोर , राजाने 23 से अंजली और 37 से बाल देवी, 26 से साजीया और 25 से सुमन गंगवार ने टिकट के लिए आवेदन किया।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्सा है। उन्होनंे कहा कि विशेषकर युवाओं का रूझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में युवा चेहरों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, जिस पर पार्टी हाईकमान विचार करेगा। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट में प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव पूरी ताकत से लड़ा जायेगा। पिछले दस साल में नगर निगम के जनविरोधी कार्यकाल की पोल जनता के सामने खोली जायेगी और भाजपा सरकार की जनविरेाधी नीतियो ंको भी जनता के सामने उजागर किया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक पर भाजपा ने सिर्फ वाहवाही लूटने का काम किया है। ऐसे कई मुद्दों पर जनता सवाल पूछ रही है और निकाय चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बेठी है।