Latest:
उधमसिंह नगर

डीपीएस रुद्रपुर में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न।ओवरआल चैंपियन में अंडर 14 में सोशियल बलूनी स्कूल देहरादून, अंडर 17 में एमिटी स्कूल सेक्टर 1 गाजियाबाद, अंडर 19 में प्रेमा जगाती स्कूल नैनीताल

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई की तीन दिवसीय नार्थजोन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ ।
तीसरे दिन की तीरंदाजी एकल प्रतियोगिता में अभिनव सिंह (डी0पी0 एस0 रुद्रपुर) को 30 एवं 20 मीटर में स्वर्ण पदक, यथार्थ (सी0 आई0 एस0 एकेडमी) 30 और 20 मीटर में रजत पदक एवं राज सिंह (डी0पी0 एस0 रुद्रपुर) 30 मीटर कांस्य पदक तथा जय सोनी द अधुय मेरठ ने 20 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया।

अंडर 14 बालिका वर्ग वेदाक्षी देव पब्लिक स्कूल बागपत 30 तथा 20 मीटर में स्वर्ण पदक आँचल राणा 30 और 20 मीटर में रजत पदक सुकीर्ति ममगई सेंटमेरी देहरादून 30 और 20 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया।

तीरंदाजी की अंडर 14 में चेम्पियनशिप सोशियल बलूनी स्कूल देहरादून को मिली।
अंडर 17 में एमिटी स्कूल सेक्टर 1 गाजियाबाद ने चेम्पियनशिप प्राप्त की
अंडर 19 प्रेमा जगाती स्कूल नैनीताल ने चेम्पियनशिप प्राप्त की।

मुख्य अतिथि मनोज कटियाल एस0पी0 ऊधम सिंह नगर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि खेलो के माध्यम से युवा कभी भी दिग्भ्रमित नही हो सकते। प्रत्येक विद्यार्थी को खेलों में भाग लेकर विश्व स्तर पर भारत की पहचान बनानी चाहिए।

इस अवसर विशिष्ट अतिथि जे0 बी0 सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर, कंस्ट्रक्शन ), विशिष्ट अतिथि तेजसिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर, जयहिन्द ऑटो), विशिष्ट अतिथि सुरेश पांडेय (डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर), गौतम कथूरिया (चार्टर एकाउंटेंट), शेखर सिन्हा (एच0आर0 हेड, इंडोरेंश), गोपाल (चार्टर एकाउंटेंट), आशुतोष शर्मा (एच0 आर0 हेड0, बजाज ऑटो), दिगन्त हुरिया (एच0 आर0 हेड, नारी फार्मा), राजकुमार श्रीधर, टीटू संपूरिया, रवि आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!