रुद्रपुर में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर।दिलचस्प हो सकता है मुकावला।आने वाले 10 दिन में सीएम समेत कई दिग्गजों की होगी चुनावी सभा देखिए पूरी रिपोर्ट, धरातल पर कैसी है तस्वीर
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर नगर निगम का चुनाव रोचक मोड़ की तरफ बढ़ रहा है। कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है,तो रिजल्ट कुछ भी हो सकता है। मतदाताओं में जोश भरने के लिए आने वाले दस दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह समेत कई दिग्गजों की चुनावी सभा हो सकती है।
https://www.facebook.com/share/v/1Y6MvMg55z/
https://www.facebook.com/share/v/15ahoe6eNC
https://www.facebook.com/share/v/15rHiZNAWH/
ऊपर दिए लिंक में देखिए रुद्रपुर में चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें
रुद्रपुर नगर निगम भाजपा के लिए जरूरी है,तो कांग्रेस लंबे समय के बाद यह वापसी के लिए जोर लगा रही है। पिछले दस वर्षो से रुद्रपुर नगर निगम पर भाजपा का कब्जा बना हुआ है। मतदाताओं की बात कर रहे तो इस बार निगम में करीब 1.5 लाख मतदाता हैं। जिसमे 22 हजार मुस्लिम,12 हजार के करीब सिख मतदाता हैं,25 हजार अनुसूचित,30 हजार बंगाली मतदाताओं की संख्या भी बताई जा रही है। लोगों की मानें तो इस बार करीब सवा लाख मतदाता मतदान कर सकते हैं। ऐसे जो पार्टी 60 हजार के करीब पहुंचेगी उसके सिर जीत का सेहरा बंधा सकता है। कांग्रेस की बात करें तो 22 हजार मुस्लिम मतदाता उसका एक मुस्त वोट बैंक है,सिख मतदाताओं का भी भाजपा से मोहभंग है,इस बार रम्पुरा, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भी अंदरखाने लोग नाराज़ लग रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस को कमजोर आंकन भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है, हालंकि पिछले दो तीन चुनावों पर नजर दौड़ाएं तो भाजपा का भी मजबूत वोट बैंक है, रुद्रपुर लगातार भाजपा को तीन विधायक और दो महापौर दे चुका है, लेकिन महापौर पद पर दोनों बार जीत और हार में चार से पांच हजार के बीच का अंतर रहा है, भाजपा को एंटी इनक्मवेंशी का भी समाना करना पड़ रहा है। ऐसे में भाजपा को थोड़ी सी चूक भी भारी पड़ सकती है।
कुल मिलाकर रुद्रपुर का चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ की तरफ मुड़ता नजर आ रहा है।