Latest:
उधमसिंह नगर

बेटे के समाने बाप को घसीट ले गया बाघ।कार्बेट के जंगल में श्रमिक को बाघ ने बनाया निवाला

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)‌। नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में जंगल में लकड़ी लेने गए कार्बेट टाइगर रिजर्व के श्रमिक दैनिक प्रेम सिंह को बाघ ने हमला कर मार डाला। बाघ 12 वर्षीय सामने ही प्रेम सिंह को जबड़े से घसीटकर ले गया। बाघ को वनकर्मियों ने हवाई फायरिंग कर भगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने या मारने की मांग को लेकर सांवल्दे-कंडी मार्ग पर शव रखकर तीन घंटे तक जाम लगा दिया।
रामनगर के अंतर्गत सांवल्दे गांव स्थित नेपाली बस्ती निवासी 37 वर्षीय प्रेम सिंह सीटीआर के बिजरानी में दैनिक श्रमिक थे। आजकल वह अवकाश पर थे। गुरुवार दोपहर वह पत्नी रूपा देवी, पुत्र उदय व पड़ोसी मीनाक्षी के साथ
लकड़ी लेने गए जंगल गए थे। रूपा पति व बच्चे से कुछ दूरी पर थी। इस बीच बाघ ने प्रेम पर हमला कर दिया और खींचकर झाड़ी की ओर ले जाने लगा। तभी उदय ने भागकर गांव पहुंचकर जानकारी दी।

मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से बाघ को पकड़ने की अनुमति मिल चुकी है। मौके पर बाघ की पहचान के लिए कैमरा लगा दिया गया है। रात होने की वजह से पिंजड़ा सुबह लगा दिया जाएगा। बाघ को ट्रैकुलाइज करने के लिए पशु चिकित्सक दुष्यंत शर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
– अमित ग्वासाकोटी, पार्क वार्डन

error: Content is protected !!