रुद्रपुर में 13-14 जनवरी को उत्तरायणी महोत्सव।सफल आयोजन के लिए शैल परिषद की बैठक में हुआ विचार विमर्श
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद)रुद्रपुर की कार्यकारिणी एवं आयोजक मण्डल के सदस्यों की संयुक्त बैठक गोपाल सिंह पटवाल की अध्यक्षता में शैल भवन कार्यालय में संपन्न हुई बैठक का संचालन एडवोकेट दिवाकर पांडे जी ने किया।
https://www.facebook.com/share/v/1CpowzGLYa/
https://www.facebook.com/share/v/19sLGxseZ6/
ऊपर दिए लिंक में देखिए चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें
बैठक में उत्तरायणी महोत्सव 2024 जो कि दिनांक 13 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक शैल परिसर में आयोजित होना है के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श हुआ।
मेले के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।
दिनांक 12 जनवरी को मेला परिसर स्थल में हवन , पूजन व सुद्धीकरण का कार्यक्रम होना तय हुआ।इस उपलक्ष्य में कार्यकर्ता व आजीवन सदस्य सपत्नीक उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा में उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री एड दिवाकर पाण्डे,कोषाध्यक्ष डी0के0दनाई,उपाध्यक्ष मोहन उपाध्याय, राजेन्द्र सिंह बोरा, दिनेश बम ,संजीव बुधौरी, हरीश दनाई ,नरेंद्र रावत, सतीश लोहनी, जगदीश बिष्ट, सी0 बी0 घिंडियाल, प्रकाश देवपा, एल0डी0 जोशी , राजेंद्र बलौदी ,महेश कांडपाल, डी0एस0 मेहरा, महेश पांडे, त्रिभुवन जोशी ,हरीश मिश्रा,के0के0मिश्रा,उत्तम जन्तवाल ,दयाकिसन बुढ़लाकोटी आदि उपस्थित थे।