Latest:
उधमसिंह नगर

मेमर्स लुकास टीवीएस लिमिटेड में कंपनी और श्रमिकों के बीच चल रहे विवाद का हुआ पटाक्षेप बैठक में कंपनी प्रबंधन और श्रम विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पंतनगर सिडकुल की मेमर्स लुकास टीवीएस लिमिटेड में 32 श्रमिकों के बीच कंपनी प्रबंधन का पिछले 6 माह से अधिक समय से चल रहे औ‌द्योगिक विवाद के सम्बन्ध में श्रमिक पक्ष व सेवायोजक पक्षों के मध्य आपसी सहमति द्वारा दिनांक 10.0 1.2025 त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से संपन्न हुआ । जिसमे श्रम विभाग की तरफ से उप श्रमायुक्त के० के० गुप्ता, सहायक अंकित जोशी, प्रबंधन की ओर से विक्रम सिंह राणा (प्लांट हेड), एन आर मणि (कॉपॅरिट आई० आर० हेड), वी पी सिंह (हेड एच० आर०), चन्दन सिंह राणा (एच० आर०), राजेश कुमार आर (एच० आर०) और श्रमिक पक्ष से मनोहर सिंह, बसंत गोस्वामी, राजेश चंद्र, दीवान सिंह और 28 अन्य कर्मचारी सम्लित रहे ।
कंपनी प्रबंधन द्वारा पूर्ण रूप से समझौता कल दिनांक 10.01.2025 को श्रम विभाग में सम्पन किया गया। अब दोनों पक्षों के मध्य कोई विवाद नहीं हैं । लुकास टीवीएस मजदूर संघ का काफी समय से धरना प्रदर्शन चल रहा था जो समझौते के सम्पन्नं होने पर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया हैं ।

error: Content is protected !!