Latest:
राष्ट्रीय

दो राज्यों की पुलिस की मौजूदगी कब्र से बाहर निकल पारस का शव। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज। रुद्रपुर में पिछले सप्ताह हुए आठ बर्षीए बालक की मौत का मामला

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर पिछले सप्ताह आठ बर्षीए बालक की हुई मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है, ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बरेली के डीएम से परमीशन लेने के बाद मृतक का नौ दिन बाद शव कब्र से निकलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शव निकालने के दौरान ऊधमसिंहनगर पुलिस के साथ यूपी के थाना बहेडी पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

https://youtube.com/shorts/AJQRtchTofg?feature=share

गौरतलब है की यूपी के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गरीब पुरा निवासी मनोज कुमार की पत्नी लता ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की रम्पुरा में तहरीर सौंपी है, महिला का कहना था की वह रुद्रपुर के रेशमबाडी में लक्ष्मण के मकान में किराए पर रहकर सिडकुल में काम करती थी,03 दिसंबर को वह अपने पति के साथ काम पर गरी थी,उसके दो बड़े बच्चे स्कूल गये थे। आठ बर्षीए पुत्र पारस वह पांच बर्फीले पुत्री दीक्षा घर पर थी,वह जब लौटकर आती तो देखा की उसका पुत्र पारस चारपाई पर आंकड़ा हुआ पड़ा है,उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था,उसने देखा तो उसके पुत्र की मौत हो चुकी थी, महिला का आरोप है,की जब रोने लगी तो मकान मलिक लक्ष्मण व उसके साथी ने उसे। चुप कराने के बाद एक बंद गाड़ी बुलाकर बेटे के शव के साथ उसे अपने गांव भेज दिया।

और खुद घर बंद करके फरार हो गये,मामले में पुलिस जांच जुट गयी थी,पूरे मामले की जांच कोतवाली के उपनिरीक्षक हरविंदर सिंह कर रहे थे,इधर इस मामले में ऊधमसिंहनगर पुलिस बरेली के डीएम से परमीशन लेने के बाद रविवार को बहेड़ी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मृत के गांव पहुंच गयी, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, पोस्टमार्टम के बाद मृतक की मौत का रहस्य समाने आयेगा।

error: Content is protected !!