बड़ी खबर,किच्छा विधायक बेहड के खिलाफ एक्शन की तैयारी।बिघुत विभाग के एजक्यटिव इंजीनियरिंग ने सौंपी तहरीर।देखिए क्या है पूरा मामला
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। किच्छा क्षेत्र में विधुत विभाग के कर्मचारियों से मीटर के डिब्बे छीनकर तोड़ने के मामले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के खिलाफ एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग की तरफ से एसएसपी को इसकी तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।
https://www.facebook.com/share/v/17z51vuNay/
जानकारी के मुताबिक विधुत विभाग के एजक्यटिव इंजीनियरिंग एके पंत ने पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के खिलाफ एसएसपी को तहरीर सौंपी है। तो तहरीर में आरोप लगाया गया कि सोमवार को विभाग के कर्मचारी रुद्रपुर से मीटर लेकर किच्छा पहुंचे थे, मीटर पेटियों में थे, जिन्हें किच्छा विधायक तिलक राज बेहड छीनकर सड़क पर फोड़ दिए, साथ ही कर्मचारियों के अभद्रता और धमकी भी दी। विभाग की तरह से घटना की पूरी वीडियो भी सौंपी गई है।विभाग की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिक्षक अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विभाग के एजक्यटिव इंजीनियरिंग ने सोमवार को किच्छा में विधायक तिलक राज बेहड द्वारा मीटर की पेटियां छीनने, मीटर सड़क पर फोड़ने और अभद्रता करने की तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।