उधमसिंह नगर

मंडलायुक्त दीपक रावत ने सितारगंज तहसील का किया निरीक्षण  एसडीएम कार्यालय पेशकार के पास कई बिना दर्ज फाइलें  लंबित वादों में पैरवी मजबूत पैरवी न करने पर एडीजीसी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने उपजिलाधिकारी कार्यालय व तहसील सितारगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में वादों की जानकारी लेते हुए पुराने वादों को त्वरित तारीखें लगाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

https://www.facebook.com/share/v/155KJ4AFCy/

https://www.facebook.com/share/v/1Basw6tZGE/

https://www.facebook.com/share/v/1BzWqHy7FP/

https://www.facebook.com/share/v/18MnQyRsGn/

ऊपर दिए लिंक में देखिए मंडलायुक्त का सितारगंज दौरा,नगर निगम रुद्रपुर की बोर्ड बैठक व अन्य खबरें 

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री व राजस्व परिषद के आदेश है कि वादों का त्वरित निस्तारण कर सभी को सुलभ न्याय मिल सकें। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी न्यायालय में लगभग 65 पुराने वाद लम्बित हैं। मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी को लम्बित पुराने वादों को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में पेशकार के पास कई फाइलें बिना कहीं भी दर्ज के पाई ।जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की व मामले को गम्भीर मानते हुए कहा कि जिलाधिकारी स्वयं अतिशीघ्र उपजिलाधिकारी न्यायालय का निरीक्षण कर जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करेंगे। मण्डलायुक्त ने लम्बित वादों में समय से साक्ष्य प्रस्तुत न करने पर लेखपाल व मजबूती व समय से पैरवी न करने पर एडीजीसी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने जेड ए, एल आर एक्ट, 176 बी, 238 बी, 33/39, 49/59, 131ख, 143, स्टाम्प एक्ट आदि की पत्रावलियों व पंजिकाओं का अवलोकन व निरीक्षण किया।

मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी न्यायालय वाद पंजिकाओं का परीक्षण किया तथा पंजिकाओं का उचित रख रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने वाद पंजिकाओं की तारीखवार सूची बनाने के साथ ही वादों के तारीख व सुनवाई को आरसीएमएस पर ऑनलाइन अपडेट कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सपा0 के मंगलवार को राजस्व व फौजदारी तथाî की कोर्ट निर्धारित है। उन्होंने बताया कि न्यायालय में माह जनवरी तक 418 राजस्व वाद पंजीकृत है जिसमें एल आर एक्ट में 57 व जेड ए में 361 वाद पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि 22 वादों का निस्तारण किया गया।निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने जनसमस्याएं सुनी व अधिवक्ताओं से भी संवाद किया। अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट भवन बनाये जाने व पुरानी तहसील को ध्वस्त कर पार्किंग बनाये जाने का अनुरोध किया।इसके उपरांत मण्डलायुक्त ने सितारगंज चीनी मिल के 22 मेगावाट के पॉवर प्लांट का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी,उपजिलाधिकारी रविन्द्र जीवंत, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!