रम्पुरा वार्ड 21 प्राचीन शिव मन्दिर में हुआ कांवरियों के लिए भंडारे का आयोजन
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के किच्छा रोड भूतबंगला गेट के सामने स्थित श्री अटरिया देवी वेष्णो धर्म सभा(रजि.) के प्राचीन शिव मंदिर रम्पुरा वार्ड नं. 21 में हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर आए कांवरियों के पहुँचने पर फूल माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। उसके उपरान्त मन्दिर में आयोजित भण्डारे का सभी भोले भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया वही आपको बता दे कि पत्रकार अमन सिंह विगत कई वर्षों से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकार अमन सिंह व अटरिया मन्दिर के कोषाध्यक्ष अमित शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आये सभी शिव भक्तों का किच्छा रोड भूत बंगला गेट के सामने प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में विश्राम की व्यवस्था एवं भंडारे का आयोजन किया जिसमें सभी कांवरियों ने प्रसाद का लुफ्त लिया।
https://www.facebook.com/share/v/1DKBjJybMs/
https://www.facebook.com/share/v/1AqMbLi1u4/
वही, भंडारे का आयोजन करने वालो में पत्रकार अमन सिंह, अटरिया मन्दिर के कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, उमेश मौर्य, महेंद्र सागर, सुनील प्रकाश, मनोज शर्मा, रवि मौर्य, सूरज कोली, आर्यन, नैतिक, अनमोल, राजू राजपूत समेत अनेको लोगो ने सहयोग किया।