Latest:
उधमसिंह नगर

ऊधमसिंहनगर पुलिस करती है अवैध वसूली! लालकुआं के ट्रांसपोर्टरों ने केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री को पत्र सौंपकर लगाए आरोप। एसएसपी ऊधमसिंहनगर बोले होगी जांच, आरोप सच साबित हुई तो दोषियों पर लेगें एक्शन

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। मित्र पुलिस के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड की पुलिस पर ऊधमसिंहनगर में बड़े आरोप लगे हैं। लालकुआं में ट्रांसपोर्टरों ने केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर ऊधमसिंहनगर पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।

 

ट्रांसपोर्टरों ने ज्ञापन में कहा की अवैध न देने वालों को परेशान किया जाता है। वैसे यह पहला मामला नया नहीं है। इससे पहले भी बदायूं के ट्रांसपोर्टरों ने वहां के सांसद को पत्र लिखकर यह आरोप ऊधमसिंहनगर पुलिस पर लगाया थे, जिससे कुछ दिनों तक मामला काफी दिनों तक गर्माने के बाद ठंडा हो गया था।इधर दीपावली के दिन लालकुआं के दो दर्जन ट्रांसपोर्टरों ने केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर जो आरोप लगाया है। वह भी कोई हैरान करने वाले नहीं हैं। हाईवे पर जिस प्रकार ओवर लोडिंग वाहन विना रोक टोक के दौड़ते हैं, उसको लेकर काफी समय से सवाल उठते रहे हैं। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री मंत्री को सौंपे पत्र में ट्रांस्पोर्टरों ने कहा कि उनकी गडिया मानक के मुताबिक खनन लेकर जाती है,जिसे ऊधमसिंहनगर पुलिस परेशान कर अवैध वसूली कर रही है। ट्रांसपोर्टरों ने कहा काशीपुर में पिछले दिनों हुई घटना इसका उदाहरण है, फिर भी पुलिस में कोई सुधार नहीं आया है। बताया जाता की केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री ने ट्रांसपोर्टरों की शिकायत को गंभीरता से लें हुए एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जानकारों की मानें तो ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों से प्रत्येक थाना क्षेत्र में पांच हजार रुपया की वसूली होती। जिसके वाद वाहनों के स्वामी तय सीमा से तीन गुना तक माल लेकर फर्राटा भरते हैं। जिसमें सरकार को बड़ा राजस्व का नुकसान होता है,तो सड़कें भी जबाव दे जाती है।

जांच कर होगी कार्रवाई एसएसपी 

इस मामले में एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी का कहना है। शिकायती पत्र अभी उन्हें मिला नहीं है। पत्र मिलने के बाद मामले कुछ जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा की अवैध वसूली किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

error: Content is protected !!