Latest:
उधमसिंह नगर

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सांसद अजय भट्ट।पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नाइट लैंडिंग की सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं की यथाशीघ्र शुरू करने का किया अनुरोध

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू को मुलाक़ात के दौरान पत्र सौंपकर पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नाइट लैंडिंग की सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं की यथाशीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया है।

अजय भट्ट ने मुलाक़ात के दौरान केंद्रीय मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण किये जाने के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड के मंत्रीमण्डल के निर्णय के क्रम में पंतनगर एयरपोर्ट हवाई पट्टी के रन-वे की लम्बाई को 1372 मी0 से 3000 मी0 तक विस्तारित किये जाने हेतु 804.0162 एकड़ अर्थात् 323.5126 है भूमि नागरिक उड्डयन विभाग के नाम आवंटित की गई है, जिसमें से 524.78 एकड़ भूमि का भौतिक कब्जा, निदेशक, पंतनगर एयरपोर्ट ऑथोरिटी, पंतनगर को दे दिया गया है तथा 103 एकड़ भूमि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु (सड़क इत्यादि बनाने) भूमि एन०एच०ए०आई० को दे दी गई है, जिस पर दाखिल खारिज (Mutation) भी हो गया है।

 

जिसमें राज्य सरकार की तरफ से सारी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और राज्य सरकार की तरफ से हर प्रकार का सहयोग भी दिया जा रहा है। जनहित को मद्देनजर रखते हुए अब तुरन्त पंतनगर एयरपोर्ट पर कार्य प्रारम्भ किया जाना बाकी है।

 

अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि जितनी जल्दी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा, उतनी उसकी निर्माण लागत भी कम होगी और यदि देरी होती है, तो उस पर निर्माण लागत भी बढ़ेगी।

 

वर्तमान में पंतनगर एयरपोर्ट को हस्तांतरित की गई भूमि पर बाउण्ड्री वॉल (लम्बाई 6.5 किमी०) बनाने हेतु पंतनगर एयरपोर्ट द्वारा आगणन बनाकर हैड क्वाटर को प्रेषित किया गया था है, जिसका अब टैण्डर भी हो चुका है। Soil Survey का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। एयरपोर्ट के रनवे का विस्तारीकरण 1372 मीटर से 3000 मीटर किया जाना है। Nigth Landing की सुविधा की जानी है।

इसलिए भट्ट ने अनुरोध किया है कि उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में यथाशीघ्र उचित कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करना चाहें, ताकि काफी लम्बे समय से की जा रही मांग को पूरा किया जा सकें और यथाशीघ्र पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य प्रारम्भ हो सके।

error: Content is protected !!