Latest:
उधमसिंह नगर

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के अमरदीप अध्यक्ष, मोहित सचिव निर्वाचित  नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, हुए जोरदार स्वागत 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड की जनपद शाखा ऊधम सिंह नगर का अष्टम् द्विवार्षिक अधिवेशन आदित्य नाथ झा राजकीय इण्टर कालेज रूद्रपुर में सम्पन्न हुआ जिसमें अमरदीप सिंह जनपदीय अध्यक्ष एवं मोहित तिवारी जनपदीय सचिव निर्वाचित हुए।

https://www.facebook.com/share/v/1A7kkaMxUo/

https://www.facebook.com/share/v/1DWS1zJKce/

https://www.facebook.com/share/r/1BpVQ1a8yM/

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए अन्य खबरें 

आदित्य नाथ झा राजकीय इण्टर कालेज रूद्रपुर परिसर में सोमवार को आयोजित अधिवेशन के दूसरे चरण में जनपद के पदाधिकारियों के लिये मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के लिये अमरदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी रविन्द्र पाण्डे को 34 मतों से हराया। जनपदीय सचिव पद पर मोहित तिवारी निर्वाचित हुये, उन्होनें अपने प्रतिद्वदी सुनील भण्डारी को 14 मतों से पराजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुंवर सिंह रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधम सिंह नगर, श्री हरेन्द्र मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी प्रा०शि०, कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष श्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सचिव हरजीत सिंह एवं निर्वाचन अधिकारी श्री दयाशंकर पाण्डेय व श्री अमोद सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

ये पदाधिकारी रहे निर्विरोध-

1- वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन चन्द्र जोशी।

2- उपाध्यक्ष मो० उवेस।

3- संयुक्त सचिव दिनेश मित्तल ।

4- सांस्कृतिक मंत्री विजय आर्य।

5- संगठन मंत्री- पुलकित भारद्वाज।

6- प्रचार मंत्री सुरेश सिंह।

7- कोषाध्यक्ष- मो० खालिद ।

8- आडिटर- रीता सूरज।

अमरदीप सिंह (जनपद अध्यक्ष)

मोहित तिवारी (जनपद सचिव)

error: Content is protected !!